scorecardresearch
 

रमजान में एक घंटे पहले ऑफिस आकर जल्दी जा सकेंगे घर, मुस्लिम कर्मचारियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

रमजान से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार के नए आदेश के मुताबिक रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारी एक घंटे पहले दफ्तर आकर तय वक्त से एक घंटे पहले ही अपने घर जा सकेंगे. इससे उन्हें रोजा खोलने में सहूलियत होगी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (File Photo)
नीतीश कुमार (File Photo)

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने रमजान के मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब बिहार सरकार ने रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारी और अधिकारियों के लिए रमजान के महीने में ड्यूटी के समय में बदलाव कर दिया है. 

Advertisement

नए आदेश के मुताबिक मुस्लिम कर्मचारी एक घंटे पहले ऑफिस आकर एक घंटे पहले दफ्तर से जा सकेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार के इस दांव को मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि सरकार का आदेश हर साल रमजान के महीने में स्थायी तौर पर लागू रहेगा. 

BJP बोली- नवरात्रि पर जारी हो सर्कुलर

नीतीश सरकार के इस आदेश पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने मांग की है कि बिहार सरकार को चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के त्योहार पर हिंदू कर्मचारियों के लिए भी इसी तरह का सर्कुलर जारी करना चाहिए.

Advertisement

धर्मनिरपेक्षता को मिलेगी मजबूती: RJD

राजद नेता एजाज अहमद ने बिहार सरकार के सर्कुलर का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि यह देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से देश की गंगा-जमुनी तहजीब और मजबूत होगी.

नहीं प्रभावित होगा काम: JDU

जनता दल यूनाइटेड के नेता सुनील कुमार सिंह ने भी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि इस कदम से मुस्लिम कर्मचारियों को रोजा खोलने (उपवास तोड़ने) के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. कर्मचारियों के एक घंटे पहले ऑफिस आने से काम भी प्रभावित नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement