बिहार के बेगूसराय में धर्म परिवर्तन का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम शख्स ने अपने पूरे परिवार के साथ हिंदू धर्म अपना लिया. दावा है कि अपने ही समुदाय के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने ये कदम उठाया.
मामला नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया का है. पेशे से वकील मो. अनवर यहां अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. अनवर ने गंगा जल पीकर और हवन कर सनातन धर्म स्वीकर किया. पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर अनवर अब अमर हो गए.
पूजा अर्चना के बाद अनवर से अमर बने अधिवक्ता ने कहा कि वो हमेशा हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों की सभी धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लिया करते थे. अमर ने बताया कि उनकी ऐसी गतिविधियों से मुस्लिम समाज के कुछ लोग नाराज थे और उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया.
अनवर ने सिर्फ खुद ही सनातन धर्म नहीं अपनाया. बल्कि वो अपने पूरे परिवार के साथ इस धर्म का हिस्सा हो गए. अनवर ने अपने दोनों बेटे आमिर सुबहानी और समीर सुबहानी का भी धर्म परिवर्तन करा दिया.
अमर ने बताया कि सनातन धर्म में उनकी हमेशा से आस्था रही है. हम शुरू से ही मंदिर में चंदा देते आए हैं और पूजा पाठ में भागीदारी होती रही है. उन्होंने बताया कि हम हिंदू धर्म के अंतिम क्रिया कर्म में भी हिस्सा लेते आए हैं. अमर ने बताया कि हिंदू समाज के लोग उनकी हमेशा मदद करते आए हैं.
धर्म परिवर्तन कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे. धर्म परिवर्तन के इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भूमिका पर सवाल भी उठ रहे हैं. मौके पर मौजूद बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम भारद्वाज ने बताया कि देश में लाखों ऐसे मुस्लिम और ईसाई परिवार हैं जो अपने धर्म के कट्टरपन से परेशान होकर सनातन धर्म को अपनाना चाह रहे हैं.