बिहार के मुंगेर में कुछ लोगों ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए गए. घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनियां चौराहे के पास की है जहां कुछ असमाजिक तत्वों ने संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से फल बेचने वाले शख्स की पिटाई कर दी.
पीड़ित ने कासिम बाजार थाने को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी, एसडीएम सहित कई थानों की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
मारपीट में घायल युवक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बारा का रहने वाला है. पीड़ित के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
वहीं पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह ठेला पर फल बेचते हुए जा रहा था. सड़क पर निर्माण कार्य होने के साथ किनारे गिट्टी रहने के कारण जाम की स्थिति थी. इसी बीच एक बाइक सवार युवक के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ठेला हटाने के लिए कहा गया. पीड़ित के मुताबिक इसके बाद वो गाली देने लगा.
इसका विरोध करने पर दोनों बाइक चालक उसके साथ मारपीट करने लगे. घायल ने बताया कि आरोपियों के द्वारा टारगेट करते हुए तीन जगहों पर उससे मारपीट की गई. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो युवकों ने उससे 'जय श्री राम का नारा' लगाने को कहा और जय श्री राम बोलने के बाद भी पिटाई की. वो लोग शराब के नशे में थे.
हालांकि इस घटना के बाद हजरतगंज बारा में तनाव की स्थिति बन गई जिसके बाद प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया. इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पर्व-त्योहार के समय कुछ ऐसे असमाजिक तत्व के लोग होते हैं जो जान बूझकर सांप्रदायिक सौहाद्र को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. पुलिस ने लोगों से आपसी सौहार्द बरकरार रखने की अपील की है.