केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा है कि भारत में जितने मुसलमान हैं वो हिंदुओं के वंशज हैं. उन्होंने कहा कि पूरे भारत के मुसलमान कन्वर्टेड हैं. वो पहले हिंदू थे बाद में मुस्लिम बने. गिरिराज सिंह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण 200 प्रतिशत होगा और ये काम हिंदू से मुस्लिम धर्म अपनाए हमारे भाई करेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा में शामिल होने आरा गए थे.
वहां उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि हिंदू से मुसलमान बने लोगों के सहयोग से ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने मुसलमानों से कहा कि आप भी राम के ही वंशज है बाबर के नहीं. हम लोगों का डीएनए एक ही है.
उन्होंने कहा कि भले ही धर्म और आस्था उनका कहीं और है लेकिन पूर्वज नही बदला है. इसलिए हम मिलकर मंदिर बनायेंगे. राम का मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश में बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमानों में इसे कबूलने की ताकत होनी चाहिए.
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि आज देश में राष्ट्र विरोधी ताकते हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार कर रही है, लेकिन ना ही सरकार और ना ही प्रशासन इस पर कुछ बोलते हैं.
उन्होंने कहा कि देश की सामाजिक समरसता को खतरा है. देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बने. सरकार इसे वोट बैंक की नजर से न देखें. गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यहां बहुसंख्यकों पर प्रशासनिक अत्याचार किया जाता है. बिहार में भी अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.