बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बेटे की हत्या के आरोप में एक मां को गिरफ्तार किया गया है. वो काफी समय से फरार चल रही थी. महिला के खिलाफ उसकी बहू ने शिकायत दर्ज कराई थी.
सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया
गौरतलब है कि खेतल गांव निवासी अनिल सहनी की शादी नरमा गांव की बबिता देवी से हुई थी. बीते साल तीन अगस्त को अनिल की मौत हो गई थी. इस दौरान बबिता मायके में थी. परिजनों ने उसे सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया. जानकारी होने पर बबिता ने सास सैल देवी पर पति को खाने में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया और औराई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.
वारदात के बाद से फरार थी महिला
इस मामले में उसने अनिल के पिता और भाई पर भी आरोप लगाया. शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता और भाई को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था, जबकि महिला की तलाश चल रही थी. अब जाकर आरोपी सैल देवी को गिरफ्तार किया गया है.
मामले में पुलिस का बयान
दरोगा राधेश्याम सिंह का कहना है कि बेटे द्वारा जहर खा लिया गया था. इसके बाद परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया गया था. इसे लेकर विवाहिता ने सास व अन्य पर पति की हत्या का आरोप लगाया था. महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.