scorecardresearch
 

बिहार के मुजफ्फरपुर में कैदी चायवाला..., 'लॉकअप' में बैठकर चाय पीते हैं लोग

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में अब कैदी चायवाला के नाम से नई दुकान खुली है, जिसकी आसपास के इलाके में खूब चर्चा हो रही है. यह दुकान बिल्कुल जेल के लॉकअप की तरह डिजाइन की गई है. लोग यहां चाय पीने आते हैं, साथ ही सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं.

Advertisement
X
मुजफ्फरपुर में खुली 'कैदी चायवाला' दुकान.
मुजफ्फरपुर में खुली 'कैदी चायवाला' दुकान.

बिहार में चाय की दुकानें खोलने की होड़ मची हुई है. एमबीए चायवाला, ग्रेजुएट चायवाली, पोस्ट ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब कैदी चायवाला आ गया है. यह दुकान मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में खुली है. यह दुकान अपने नाम की वजह से चर्चा में बनी हुई है. लोग नाम सुनकर चाय पीने पहुंच रहे हैं.

Advertisement

अमूमन जेल के नाम से ही सिहरन पैदा हो जाती है, लेकिन मुजफ्फरपुर में एमबीए कर चुके बिट्टू ने जेल का लुक देते हुए चाय की दुकान खोली है. यह दुकान देखने में पूरी तरह से जेल के लॉकअप की तरह दिखती है. कैदी चाय वाला के नाम से खुली इस दुकान पर लोग चाय की चुस्कियां लेने पहुंच रहे हैं.

मुजफ्फरपुर में खुला 'कैदी चायवाला', लॉकअप में बैठकर चाय पीते हैं लोग

शहर में यह दुकान अपने नाम को लेकर चर्चा में है. कैदी चाय वाला दुकान में चाय पीने पहुंचे लोगों ने कहा कि यह नाम कुछ अलग है. नाम सुनकर ही यहां चाय पीने चले आए. वहीं दुकानदार बिट्टू कुमार ने कहा कि एमबीए कर चुका हूं. इसके बाद कुछ अलग करने का मन हुआ तो इस दुकान की शुरुआत कर दी. दुकान में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

इस दुकान को लॉकअप की तरह ही डिजाइन किया गया है. इसमें लोहे का ग्रिल लगाकर जेल जैसा बनाया गया है. यहां चाय कुल्हड़ में दी जाती है. तमाम लोग चाय पीने के साथ ही यहां सेल्फी भी लेते हैं. 

Advertisement

चाय पीने के साथ ही लोग यहां गपशप भी करते हैं 

दुकान के मालिक बिट्टू का कहना है कि वह काफी दिनों से चाय दुकान खोलने के बारे में सोच रहा था. इसको लेकर कोई नए कांसेप्ट की तलाश कर रहा था. उसी दौरान यह आइडिया मिला कि जेल के जैसा लुक देकर दुकान खोलूं.

इसके बाद लॉकअप की तरह दुकान तैयार की और कैदी चायवाला नाम रख दिया. बिट्टू ने कहा कि जो भी ग्राहक दुकान पर चाय पीने आते हैं, वे यहां चाय तो पीते ही हैं, इसके साथ ही गपशप भी करते हैं. चाय के साथ खाने के लिए अन्य चीजें भी दुकान पर उपलब्ध हैं.

Advertisement
Advertisement