बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मॉल में भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों का सामान और कई वाहन जलकर खाक हो गए. आगजनी की घटना के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई. मॉल के जिस हिस्से में आग लगी थी, वहां से बड़ी ही सावधानी से लोगों को बाहर निकाला गया. उधर, सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.
घटना इमली चट्टी स्थित विशाल मेगा मार्ट की है. यहां रविवार के दिन आम दिनों की अपेक्षा काफी भीड़भाड़ थी. तभी दके पिछले हिस्से में भीषण आग लग गई. आग जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. देखते ही देखते मॉल का पिछला हिस्सा आग की चपेट में आ गया. आग देखते ही वहां चीख-पुकार मच गई. तुरंत लोगों को वहां से निकाला गया और दमकल विभाग को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, लाखों का सामान और 6 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए.
अग्निशमन कमांडेंट त्रिलोकी नाथ झा ने बताया कि सूचना मिलते अग्निशमन डिपार्टमेंट की टीम त्वरित गति से आग नियंत्रण में जुट गईं. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. उन्होंने कहा कि मॉल में फायर सेफ्टी तो लगी थी. फिर भी आग इतनी कैसे बढ़ गई, इसे लेकर जांच की जाएगी.