scorecardresearch
 

फोन पर हुई लड़ाई तो प्रेमिका ने बिहार में दी जान, खबर सुनकर जयपुर में बिल्डिंग से कूदा प्रेमी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमिका ने फंदे से लटक जान दे दी. इसकी खबर जैसे ही उसके प्रेमी को जयपुर में लगी तो उसने बिल्डिंग से छलांग लगा दी. उसकी भी मौत हो गई. दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी.

Advertisement
X
अंजलि और विवेक कुमार
अंजलि और विवेक कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का मामला
  • घर पर लड़की ने दी जान, जयपुर में लड़के ने किया सुसाइड

बिहार में बचपन के प्यार का गुरुवार को दुखद अंत हो गया है. बात-बात में झगड़ा होने के बाद प्रेमी ने जब अपने मोबाइल को स्वीच ऑफ कर लिया तो प्रेमिका ने मुजफ्फरपुर में फंदे से लटक कर जान दे दी. वहीं उसकी मौत की खबर सुनकर प्रेमी ने जयपुर में ही बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी.

Advertisement

यह दुखद कहानी मुजफ्फरपुर के अंजलि और विवेक की है. मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की अंजलि जायसवाल (23) और नीम चौक शंकरपुरी विवेक कुमार (26) का अफेयर 8वीं क्लास से चल रहा था. दोनों साथ में ओरिएंट क्लब स्थित एक स्कूल में पढ़ते थे. सबकुछ ठीक चल रहा था. दोनों अपनी दुनिया में मस्त थे.

इस बीच 4 साल पहले विवेक इंजीनियरिंग करने जयपुर चला गया था. वहां से भी दोनों की बातचीत होती रहती थी. अंजलि CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की तैयारी कर रही थी. दोनों के बीच कभी-कभी झगड़ा भी होता था. इधर के दिनों में दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. बुधवार रात भी दोनों की एक कॉमन फ्रेंड उनके रिश्ते को ठीक करने की कोशिश कर रही थी.

तीनों ने रात में कॉन्फ्रेंस कॉल किया था. तभी फिर दोनों में लड़ाई हो गई. विवेक ने कॉल काट दिया. बार-बार ट्राई करने पर उसने फोन बंद कर लिया और सुबह प्रेमिका की मौत की सूचना मिली. इसके बाद गुरुवार दोपहर प्रेमी बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. अंजली की सुसाईड के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

वहीं प्रेमी विवेक के परिजन ने उसकी मौत के बाद सारी बात बताई और प्रेम प्रसंग की जानकारी दी. उसकी मौत की खबर सुनकर परिजन बेहाल हैं और जयपुर के लिए निकल गए हैं. प्रेमी विवेक के चाचा ने बताया कि हमको तीन साल से यह जानकारी था, ऐसी घटना हो जाएगी इसका अनुमान नहीं था, मेरा भतीजा यदि एक बार यह बोल देता तो हम जाकर खुशी-खुशी उसे अपनी बहू बनाकर घर ले आते.

 

Advertisement
Advertisement