बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां सीट पर RJD की बंपर जीत के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खासे गदगद हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी को उसकी गलती का एहसास दिला दिया है. इस जीत के मायने इसलिए खास हैं कि बीजेपी-जदयू यानी एनडीए का उम्मीदवार हार गया और राजद का उम्मीदवार जीत गया है.
दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि ये प्रचंड जीत है और इसके लिए वहां की जनता को हम धन्यवाद देते हैं. ये जीत जनता की जीत है और मुद्दे की जीत है. तेजस्वी ने विरोधी दलों पर तंज कसा और कहा कि जो मुद्दा हम लोग लेकर वहां चुनाव में गए थे- पढ़ाई, दवाई, कमाई, शिक्षा और बेरोजगारी. जनता से भी इन मुद्दों का समर्थन मिला है. जनता ने मेरे दिए गए नारे पर पार्टी को जिताने का काम किया है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी और जदयू दोनों ने मिलकर बिहार का भट्टा बैठाने का काम किया है. आपको मालूम नहीं, बिहार में बीजेपी और जदयू से लोग तंग आ चुके हैं.
राजद की जनता में पैठ बढ़ी: तेजस्वी
तेजस्वी ने बिहार सरकार की असफलता को गिनाईं और कहा कि कहीं कोई काम नहीं हो रहा है. सबको अपनी चिंता है, जनता की चिंता कोई नहीं कर रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि बोचहां के परिणाम से जदयू वाले भी खुश हैं. तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से एकमत होकर समाज के हर तबके ने राजद के उम्मीदवार अमर पासवान को वोट दिया है, वो जन-जन में राजद की पैठ को दर्शाता है.
लोगों ने सरकार को सबक सिखाने का काम किया
तेजस्वी ने कहा कि आज तक हमको नहीं लगता है कि वहां इतनी बड़ी जीत किसी ने हासिल की हो. ये लोगों का आगाध स्नेह है. सरकार को जनता ने डंडा मारने का काम किया है. जनता ये पूछ रही है कि कहां हैं- 19 लाख रोजगार? शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था बर्बाद हो गई है. बेरोजगारी चरम पर है. चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला है. हम लोगों को ज्यादा खुशी इस बात की भी है कि ये बड़ी जिम्मेदारी हमें मिली है और हम सबको अधिकार देने का काम करेंगे और सबकी जिम्मेदारी को निभाएंगे.
बोचहां में RJD के अमर पासवान 36 हजार वोटों से जीते
बोचहां उपचुनाव में आरजेडी के अमर पासवान ने बंपर जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी की बेबी कुमारी को 36653 वोटों से हराया है. बेबी कुमार एनडीए की कंडीडेट थीं. अमर पासवान को 82562 वोट, BJP की बेबी कुमारी को 45909 और मुकेश सहनी की VIP से गीता कुमारी को 29279 वोट मिले हैं. बता दें कि बोचहां सीट से वीआईपी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन हो गया था. 2020 विधानसभा चुनाव में बोचहां सीट पर एनडीए से वीआईपी चुनाव लड़ी थी.