scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर रेप कांड पर राबड़ी ने मांगा नीतीश का इस्तीफा

राबड़ी देवी ने कहा कि शेल्टर होम में 34 लड़कियों के बलात्कार की घटना की वजह से बिहार पूरे देश में शर्मसार हुआ है और नीतीश कुमार की साख पर बट्टा लगा है.

Advertisement
X
राबड़ी देवी ने कहा कि सीबीआई करे निष्पक्ष जांच
राबड़ी देवी ने कहा कि सीबीआई करे निष्पक्ष जांच

Advertisement

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों के साथ रेप के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है. इस मुद्दे पर पहली बार बात करते हुए उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है.

राबड़ी देवी ने मांग की है कि नीतीश कुमार को फौरन अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए ताकि सीबीआई इस कांड की निष्पक्ष जांच कर सके. आज तक से खास बातचीत करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि पिछले कुछ वक्त से सीबीआई इस कांड की जांच कर रही है लेकिन अब तक किसी बड़े नेता या अधिकारी पर शिकंजा नहीं कसा है. राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते उन नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने नहीं आएंगे जो इस घिनौने कांड में संलिप्त हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार की अंतरात्मा पर तंज कसते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि इतना बड़ा कांड हो जाने के बावजूद भी उनकी अंतरात्मा अब तक क्यों सोई हुई है? राबड़ी ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड में जदयू और भाजपा के नेता शामिल हैं और इन्हें सरकार बचाने की कोशिश कर रही है.

हजारों करोड़ के सृजन घोटाले का जिक्र करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि भागलपुर में हुए इस घोटाले की जांच में अब तक सीबीआई ने किसी बड़े अधिकारी या नेता पर हाथ नहीं डाला है और उन्हें इस बात की आशंका है कि मुजफ्फरपुर कांड में भी कुछ ऐसा ही होगा. राबड़ी ने कहा कि बिहार अब महिलाओं और लड़कियों के लिए पूरी तरीके से असुरक्षित हो गया है और बाहर से कोई भी महिला या लड़की यहां आकर काम करने से घबराती है.

समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि जब उनके पति चंदेश्वर वर्मा का नाम इस कांड में आ रहा है तो उन्हें अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है?  राबड़ी देवी ने चेताया कि विपक्ष इस पूरे मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगा और आगे भी इसे उठाता रहेगा.

Advertisement
Advertisement