scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले की जांच कर रही CBI को HC की फटकार

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई है. सीबीआई को आज स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई. सीबीआई ने इसके लिए और समय मांगा है.

Advertisement
X
मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामला
मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामला

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले की जांच कर रही सीबीआई को पटना हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. सीबीआई को गुरुवार को जांच की स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करनी थी, लेकिन सीबीआई ने इसके लिए और समय की मांग की है.

पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई के एसपी जेपी मिश्रा के तबादले पर भी सख्त रुख अपनााया है. कोर्ट ने मिश्रा के तबादले को लेकर सीबीआई से जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी.

पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश एमआर शाह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआई को रिपोर्ट समय पर न देने के लिए फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई में सीबीआई सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश करे.

वहीं इस मामले की जांच कर रहे पटना के सीबीआई एसपी जेपी मिश्रा का तबादला कर दिया गया है. अब इस मामले की जांच देवेंद्र सिंह करेंगे. देवेंद्र सिंह फिलहाल सीबीआई लखनऊ में तैनात हैं. हाईकोर्ट ने इसको लेकर भी सीबीआई से जवाब तलब किया है.

Advertisement

हाईकोर्ट ने सीबीआई से ये भी पूछा कि जांच की खबरें मीडिया में कैसे आ रही हैं. कोर्ट ने सीबीआई से इस मामले में कोई जानकारी मीडिया को नहीं देने के लिए सख्त हिदायत दी. साथ ही कोर्ट ने मीडिया को भी कहा कि इस मामले की जांच को लेकर वो कोई खबर न दिखाएं.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के पॉलिटिकल कनेक्शन तलाशने वाले जेपी मिश्रा लगातार अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में थे. जांच का जिम्मा मिलने के बाद उन्होंने बिना वक्त गंवाए पूर्व मंत्री मंजू वर्मा से भी पूछताछ की, उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को सीबीआई की जांच के जद में लाने वाले जेपी मिश्रा के तबादले से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

जेपी मिश्रा का तबादला पटना रेंज के डीआईजी कार्यालय में किया गया है. लखनऊ में पदस्थापित सीबीआई के एसपी देवेंद्र सिंह को जेपी मिश्रा की जगह पटना सीबीआई एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Advertisement
Advertisement