scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर कांड में ब्रजेश ठाकुर का बयान नीतीश कुमार ने दिलवाया: कांग्रेस

कांग्रेस ने मुजफ्फरपुर कांड में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर द्वारा कांग्रेस से संबंध को लेकर दिए गए बयान का खंडन किया है. कांग्रेस ने कहा कि ठाकुर ने नीतीश कुमार के कहने पर यह बयान दिया है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर द्वारा कांग्रेस से संबंध को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है. कांग्रेस ने इसे जनता दल यू (JDU) और नीतीश कुमार की साजिश बताया है. कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा, 'मुझे लगता है इस पूरे मामले में जिस तरह से ब्रजेश ठाकुर से बयान दिलवाया गया है, नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से घिर गयी है. उन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा है.'

बता दें कि ब्रजेश ठाकुर ने बुधवार को दावा किया कि वह कांग्रेस पार्टी जॉइन करने पर विचार कर रहे थे और कांग्रेस से मुजफ्फरपुर से टिकट भी लगभग फाइनल हो गया था. साथ ही ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि इसी वजह से उसके साथ ये सब हो रहा है.

Advertisement

हालांकि, कांग्रेस ने ठाकुर की बात का खंडन किया है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा, 'उससे (ब्रजेश ठाकुर) हमलोगों का क्या संबंध, वो ना कोई कांग्रेस पार्टी के नेता हैं, ना मेंबर है, ना ही उनका कांग्रेस पार्टी से मिलना-जुलना है फिर भी सीधे टिकट की बात कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को लगाई गई फटकार के बाद पूरे मामले में नीतीश सरकार घिर गई है. ऐसे में नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.'

प्रेमचंद मिश्रा ने कहा, 'आने वाले समय में इस बात का पता चलेगा कि जनता दल यू और बीजेपी के नेताओं के पास कहां-कहां लड़कियां भेजी जाती थीं. कई अधिकारियों के नाम भी हैं, हमलोगों ने इसलिए जांच की मांग की थी. इस मामले को कांग्रेस ने मजबूती से उठाया. नीतीश कुमार ने हमारे 12 विद्यायकों पर FIR कर दिया. बिहार पुलिस के डंडे से एक विधायक का सिर फट गया. किसी बलात्कारी का तो सिर तो नहीं फोड़ा है.'

उन्होंने कहा, 'कहीं ना कहीं नीतीश कुमार और बिहार बीजेपी के नेताओं ने उससे बयान दिलवाया है. पुलिस कस्टडी में भी सारी सुविधा मिल रही है. अस्पताल में भी आनंद ले रहा है.' मिश्रा ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है, तमाम पापी जो हिस्सेदार हैं वो बच नहीं सकते, बचकाना बयान दिलवाने से कुछ नहीं होगा.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'समाज कल्याण मंत्री के पति का आना-जाना था. कॉल डिटेल से भी प्रमाणित हो गया है कि 16- 17 बार बात हुई है तो इसके बाद बचा ही क्या है. नीतीश कुमार उस महिला को बचाने का काम कर रहे हैं. मंजू वर्मा को बचाना यह साबित करता है कि दाल में काला नहीं पूरी दाल काली है. सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद नीतीश कुमार का दायित्य बनता है. उन्हें जवाब देना चाहिये.'

उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार कितना भी बचाने का प्रयास करें, लेकिन मामले में तमाम जो मछलियां छुपी हैं, उनके नाम सामने आएंगे और वो सलाखों के पीछे होंगे. कांग्रेसी पार्टी यही चाहती है.' बता दें कि इस मामले में मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा, बल्कि मुझे टारगेट किया गया इसलिए मैंने इस्तीफा सौंपा है.

Advertisement
Advertisement