scorecardresearch
 

आतंकियों से संबंध के आरोप पर मंत्री ने लिया शाहरुख के डायलॉग का सहारा

आईएसआई और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के साथ कथित संबंध को लेकर विपक्ष के हमले पर बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के डायलॉग को दोहराते हुए कहा, 'आई एम शाहिद अली खान, बट आई एम नॉट टेररिस्ट'.

Advertisement
X
शाहिद अली खान (फाइल फोटो)
शाहिद अली खान (फाइल फोटो)

आईएसआई और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के साथ कथित संबंध को लेकर विपक्ष के हमले पर बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के डायलॉग को दोहराते हुए कहा, 'आई एम शाहिद अली खान, बट आई एम नॉट टेररिस्ट'.

Advertisement

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान ने मंगलवार को आईएसआई और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के साथ कथित संबंध को लेकर विपक्ष के हमले पर अपने बचाव में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' के डायलॉग को दोहरा दिया.

शाहिद द्वारा प्रश्नों के उत्तर देने के समय विपक्षी दल बीजेपी ने सोमवार को बिहार विधानमंडल में हंगामा किया था. सीतामढी़ जिला के सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से विधायक शाहिद ने विपक्ष के विरोध को बेतुका बताया.

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस ने एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के हवाले से मीडिया में आई उन खबरों को पिछले सात फरवरी को यह कहते हुए खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान के संदिग्ध रिश्ते प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के दो सदस्यों से हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाहिद के इंडियन मुजाहिदीन से रिश्ते मामले को बेबुनियाद बताते हुए पिछले आठ फरवरी को बीजेपी पर आरोप लगाया था कि यह उसके सांप्रदायिक मानसिकता को दिखाता है. उन्‍होंने कहा था कि शाहिद अली खान की देश के प्रति निष्ठा संदेह से परे है.

Advertisement
Advertisement