बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के एक नाले से पुलिस ने सोमवार को दो महिलाओं के शव बरामद किए. दोनों महिलाओं के शव अर्धनग्न अवस्था में थे.
आलमगंज थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि अरफाबाद स्थित नाले से सोमवार को दो महिलाओं के शव बरामद किए गए. फिलहाल दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है.
आशंका जताई जा रही है कि दोनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या कर शवों को नाले में फेंक दिया गया. दोनों शव बोरे में बंद थे. आलमगंज पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले की जांच की जा रही है. पुलिस शवों की पहचान की कोशिश में जुटी हुई है.