scorecardresearch
 

नालंदा यूनिवर्सिटी में मुफ्त पढ़ सकेंगे मेधावी गरीब छात्र

बिहार के नालंदा यूनिवर्सिटी में गरीब मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, इस बात की घोषणा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अमर्त्य सेन ने की. उन्होंने कहा कि उनके यूनिवर्सिटी में आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी बशर्ते कि वे यूनिवर्सिटी के मापदंडों पर खरा उतरें.

Advertisement
X
नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अमर्त्य  सेन
नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अमर्त्य सेन

बिहार के नालंदा यूनिवर्सिटी में गरीब मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, इस बात की घोषणा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अमर्त्य सेन ने की. उन्होंने कहा कि उनके यूनिवर्सिटी में आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी बशर्ते कि वे यूनिवर्सिटी के मापदंडों पर खरा उतरें.

Advertisement

नालंदा यूनिवर्सिटी में गत महीने फिर से शिक्षण कार्य शुरू हुआ.

नोबेल पुरस्कार विजेता सेन ने कहा कि ऐसे नामांकन पाने वाले छात्रों की फीस की व्यवस्था यूनिवर्सिटी अपने स्तर से करेगा. लेकिन ऐसे छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा लिए जाने वाली प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण करना होगा. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए पात्रता स्नातक उतीर्ण होना है.

अमर्त्य ने यूनिवर्सिटी के सभी संकाय एवं छात्रों से मुलाकात की और उनसे यह जानना चाहा कि जिस सोच और उद्देश्य से उन्होंने यहां नामांकन लिया उन्हें वह पूरे होते दिखाई पड़ रहा है या नहीं. उन्होंने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया आगामी नवम्बर माह से शुरू हो जायेगी.

अमर्त्य ने बताया कि अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर इस बार 40 से 50 छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ट्यूशन फीस में छात्रों को मिल रही 50 फीसदी की छूट अगले सत्र में भी जारी रहेगी, लेकन छात्रावास शुल्क में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जायेगी.

Advertisement

अमर्त्य सेन ने बताया कि अभी यूनिवर्सिटी परिसर में जगह की कमी है जिसके कारण कम छात्रों का ही नामांकन किया जा रहा है. इस अवसर पर उपस्थित यूनिवर्सिटी की कुलपति गोपा सभरबाल ने बताया कि यहां वर्तमान में दो विषयों की पढ़ाई जारी है इसमें अभी आठ प्राध्यापक एवं 15 छात्र हैं. उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड और कोरिया से तीन अन्य प्राध्यापक यहां और आने वाले हैं.

सभरबाल ने बताया कि इटली निवासी एक छात्र आगामी गुरुवार को यहां अध्ययन के लिए पहुंचेगा, जिसने ‘हिस्टोरिकल स्टडीज’ में नामांकन लिया है. उन्होंने बताया कि यहां आने वाले प्रोफेसरों के साथ कुछ पीएचडी करने वाले छात्र उनके साथ यहां आ रहे हैं जो यहां रहकर पीएचडी कर सकेंगे.

सभरबाल ने बताया कि आगामी गुरुवार को प्रो अमर्त्य सेन नालंदा यूनिवर्सिटी की स्थापना से संबंधित एक व्याख्यान दिल्ली के त्रिमूर्ति भवन में देंगे. इस व्याख्यान में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी उपस्थित रहेंगे.

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement