बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 'मीडिया का डार्लिंग' कह दिया है.
दरअसल मुजफ्फरपुर में 3 मार्च को मौदी और लालू एक ही मैदान में रैली करना चाहते हैं. बीजेपी ने इसका ऐलान पहले किया था. फिर लालू बीच में आ गए और कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए वह भी उसी दिन रैली करेंगे.
मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह 'मीडिया की डार्लिंग्स' के बीच का मामला है, इसमें मैं कहा हूं मैं तो उपेक्षित जमात का प्रतिनिधित्व करता हूं.'
नीतीश कुमार की नाराजगी इस बात को लेकर है कि बिहार में लगातार संकल्प रैली करने के बावजूद मीडिया में उन्हें मनचाही कवरेज नहीं मिल रही. मुजफ्फरपुर के उसी मैदान में कुछ दिन पहले उन्होंने संकल्प रैली की थी लेकिन नीतीश का आरोप है कि मीडिया ने उसे दिखाया ही नहीं और जो रैली होने वाली है उसे बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा रहा है.
नीतीश ने यह भी कहा कि इस विवाद से उनका लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह जिला प्रशासन तय करता है और पहले आवेदन करने वाले को मैदान मिलता है. अगर इसमें कोई गड़बड़ होती है तो ऊपर अदालतें भी हैं.'