scorecardresearch
 

हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी का कटाक्ष, 'तुम वंशवाद छोड़ दो, मैं शहजादा कहना छोड़ दूंगा'

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने पटना में हुंकार रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर फिर हमला बोला. मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'वे वंशवाद छोड़ दें, मैं शहजादा कहना छोड़ दूंगा.'

Advertisement
X
हुंकार रैली में गरजे मोदी
हुंकार रैली में गरजे मोदी

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने पटना में हुंकार रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर फिर हमला बोला. मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'वे वंशवाद छोड़ दें, मैं शहजादा कहना छोड़ दूंगा.'

Advertisement

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी हाल की अपनी रैलियों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'शहजादा' कहकर संबोधित करते रहे हैं. कांग्रेस ने मोदी की इस भाषा पर सख्त आपत्ति जताई है.

मोदी ने कांग्रेस की इस आपत्ति का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी को 'शहजादा' कहने पर कांग्रेस वाले नाराज हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपको 'शहजादा' कहने पर बुरा लगता है, तो देश को वंशवाद का बढ़ावा बुरा लगता है. उन्होंने कहा, 'आप वंशवाद छोड़ दें, मैं शहजादा कहना छोड़ दूंगा.'

नरेंद्र मोदी ने पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित 'हुंकार रैली' में आए लोगों को सबसे पहले भोजपुरी भाषा में संबोधित किया. उन्होंने बिहार की राजनीति को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि बिहार में ज्ञान की जगह नालंदा और तक्षशिला हैं, तो रामायण की सीता की भी यह धरती है. महाभारत का कर्ण यहां है, तो चंद्रगुप्त मौर्य का प्रेरणादायक राज यहीं था. वैशाली गणतंत्र का सिरमौर रहा, तो अशोक जैसा सम्राट भी इसी धरती पर हुआ.

Advertisement

मोदी ने कहा कि बिहार से परिवर्तन के बिना देश में परिवर्तन नहीं होगा. जब भी देश को जरूरत हुई है, बिहार ने उसे पूरा किया है. देश को जब बुद्घ की जरूरत थी, तब बुद्घ दिया. जब महावीर की जरूरत थी, तब महावीर दिया और जब लोकतंत्र समाप्त होने के कगार पर था, तब जयप्रकाश नारायण दिया.

Advertisement
Advertisement