राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने बुधवार को मोदी और नीतीश दोनों पर निशाना साधा. लालू ने पूर्व रेल मंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोधरा कांड के लिए दोषी बताते हुए कहा कि उनकी चुनरी में दाग लगा हुआ है. वह दाग कैसे छुड़ा सकते हैं.
लालू प्रसाद यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी धर्मनिरपेक्ष नहीं बन सकते हैं.
अब उद्धव ठाकरे ने किया नरेंद्र मोदी पर हमला!
लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'नरेंद्र मोदी कुछ भी कर लें सेकुलर नही बन सकते है उनकी चुनरी में 2002 के दंगो का दाग लगा है. ऐसे में वो किसी को फांसी दिलवाये या फिर कुछ भी करें ये दाग धुलने वाला नहीं है.'
नरोडा दंगा: कोडनानी को फांसी दिलाएगी मोदी सरकार!
लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'नरोडा पाटिया दंगा मामले में दोषियों को फांसी दिलवाने की सिफारिश करके नरेंद्र मोदी धर्मनिरपेक्ष नहीं बन जाएंगे.'
गौरतलब है कि साल 2002 में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री रहीं माया कोडनानी को नरोडा पाटिया दंगा मामले में फांसी दिलाने के लिए गुजरात सरकार अपील करेगी. कोडनानी के साथ बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी और 8 अन्य दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की जाएगी. यह जानकारी गुजरात सरकार के सहायक सरकारी अभियोजक गौरांग व्यास ने दी है.
नरेंद्र मोदी के विरोध में सिंह, सिन्हा और चौहान
गुजरात दंगों के बहाने लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार पर निशाना साधने का मौका भी नहीं चूके.लालू प्रसाद यादव ने गोधरा कांड की जांच मे लीपापोती के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि 'तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश ने ठीक से जांच नहीं कराई साथ में यह भी कहा कि घटना रेल की बोगी में हुई तो जिम्मेदारी भी रेल की ही बनती है.
उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार गोधरा कांड की जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकते. वह एनडीए सरकार में मंत्री थे, जब गोधरा कांड और गुजरात में दंगे हुए.'
लालू ने कहा कि तभी उन्होंने मामले की जांच फिर से कराने का आदेश दिया था.
दरअसल, गोधरा कांड में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर बवाल बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रामेश्वर चौरसिया के बयान से शुरू हुआ था. रामेश्वर चौरसिया ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उस वक्त नीतीश कुमार रेल मंत्री थे. बतौर रेल मंत्री वह कैसे साबरमती एक्सप्रेस हिंसा को रोक पाने में नाकाम रहे.
जिसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा था, 'बतौर रेलमंत्री, मैं गोधरा गया था. मेरी जिम्मेदारी रेलवे की सुरक्षा और इससे संबंधित मुद्दों पर थी. मैंने इस संबंध में संसद में रिपोर्ट रखी थी.' वहीं नीतीश ने मोदी को राज्य में दंगे रोकने में नाकाम रहने के लिए जिम्मेदार ठहराया था.