आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्राफ अब गिरने लगा है और वो अपने शीर्ष से अब नीचे लुढ़कने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हवा में महल बनाकर लोगों को आख़िर कब तक भरमाया जा सकता है?
शिवानंद तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि दूसरे की बात तो छोड़ दें, बीजेपी नेता और जाने-माने अर्थशास्त्री सुब्रमण्यम स्वामी भी कह रहे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत बहुत ख़राब है. बैंक लबालब भरे हुए हैं, लेकिन बैंकों से पैसा लेने वाला कोई नहीं है. रोज़गार सृजन हो या किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी, हर मोर्चे पर मोदी सरकार फ़ेल हैं.
बीएचयू में लाठीचार्ज की निंदा
उन्होंने कहा कि वाराणसी में लड़कियों पर जिस प्रकार पुलिस द्वारा बर्बर ढंग से लाठीचार्ज करवाया गया वह घोर निंदनीय है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री जी का चुनाव क्षेत्र है. वह वाराणसी में मौजूद थे, लेकिन लड़कियों से मिलना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा. मोदी जी भूल रहे हैं कि नौजवानों ने ही पिछले लोकसभा चुनाव में उनको बड़ी जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब नौजवानों पर उनका सम्मोहन काम नहीं कर रहा है. दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी आदि विश्वविद्यालयों में विद्यार्थी परिषद की हार भाजपा के लिए अशुभ का संकेत है.
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी यूं तो सक्रिय राजनीति से दूर हैं. लेकिन समय-समय पर बयान देते रहते हैं. शिवानंद तिवारी बिहार के अनुभवी नेता हैं. वो राजद में लालू यादव के साथ और जदयू में नीतीश कुमार के साथ रह चुके हैं.