scorecardresearch
 

बिहार के सियासी संकट में मोदी का कोई रोल नहीं: वेंकैया नायडू

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू ने सफाई दी है कि केंद्र सरकार या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के सियासी संकट में कोई रोल नहीं है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जेडीयू के भीतर चल रहे घमासान के कारण यह संकट पैदा हुआ है.

Advertisement
X
एम. वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
एम. वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू ने सफाई दी है कि केंद्र सरकार या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के सियासी संकट में कोई रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के भीतर चल रहे घमासान के कारण यह संकट पैदा हुआ है. राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिले मांझी

Advertisement

वेंकैया नायडू ने कहा, 'जनता परिवार में युद्ध जारी है. वे विभाजित हैं, एकजुट नहीं रहे.' बीजेपी ने आरोप लगाया कि जेडीयू और नीतीश कुमार अपनी नाकामी के चलते मोदी पर आरोप लगा रहे हैं.

वेंकैया नायडू ने कहा, 'किसने आपको (नीतीश) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था और किसने आपको जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहा था. अब आप उन्हें इस्तीफा देने के लिए क्यों कह रहे हैं?'

नायडू ने इस बात से भी इनकार किया कि विधानसभा में मांझी के बहुमत साबित करने के लिए 20 फरवरी का दिन तय करने में केंद्र सरकार की कोई भूमिका है. उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू करने की तारीख के बारे में 12 दिनों पहले फैसला किया गया और राज्यपाल ने इस काम के लिए उसी दिन को निर्धारित किया है.

Advertisement

नायडू ने कहा, 'यदि आपके पास संख्या है, तो आप इसे विधानसभा में साबित कीजिए. विधायकों को दिल्ली बुलाने का नाटक क्यों किया?'

TRS को एनडीए में शामिल होने का न्योता नहीं
वेंकैया नायडू ने एनडीए सरकार में शामिल होने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को न्योता देने के प्रस्ताव से भी इनकार किया. उन्होंने कहा, 'यह कोरा अनुमान है. बीजेपी और टीआरएस दो अलग-अलग पार्टियां हैं.'

उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि संसद के बजट सत्र के दौरान आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन पेश होने की संभावना है. उन्होंने हालांकि यह साफ किया कि यह केवल तभी होगा, जब तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, दोनों की सरकारों के साथ सहमति हो जाएगी.

नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश को विशेष हैसियत का दर्जा दिए जाने का मामला केंद्र सरकार के विचाराधीन है. यह स्वीकार करते हुए कि यह आसान काम नहीं है, मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस गड़बड़ी से उबरने का प्रयास कर रही है.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement