पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा है. जयराम रमेश ने कहा, 'मोदी ऑक्शन प्रधानमंत्री हैं.'
पटना में मोदी पर हमला बोलते हुए जयराम रमेश ने कहा, 'कभी अपने कोट की नीलामी, कभी कोल की नीलामी और दो दिनों पहले बिहार में भी पैकज के नाम पर बिहार की बोली लगाई गई.' वहीं उन्होंने कहा कि बिहार कोई भिखारी नहीं जो मोदी बोली लगा रहे हैं और बिहारियों के स्वाभिमान का मजाक बना रहे हैं.
जयराम रमेश ने कहा कि जो पैकेज की घोषणा की गई है, उसका 90 फीसदी 2010, 2011, 2012 और 2013 में ही पास किया गया था.