पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिमों को लुभाने की कोशिश की. गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुसलमान लोग ज़्यादा हज करने जाना चाहते हैं, इसलिए हमने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से आग्रह किया कि कोटा बढ़ाइए तो उन्होंने बढ़ाकर 2 लाख कर दिया है.
अपनी विदेश नीति की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुसलमान भाई बाहर सऊदी अरब काम करने जाते हैं, लेकिन वहां काम करने वाले कानून नहीं जानने की वजह से गलती करते हैं, ऐसे लोगों को जल्दी रिहा कर दें ऐसा आग्रह मैंने सऊदी क्राउन प्रिंस से किया. सऊदी अरब ने 850 ऐसे लोगों को छोड़ने का फैसला ले लिया.
पीएम मोदी ने लालू का नाम लिए बगैर कहा कि चारे के नाम पर क्या क्या हुआ है, बिहार के लोग जानते हैं. आज इस चौकीदार ने कई योजनाएं चलाई, जिसमें बिचौलियों की ज़रूरत नहीं. आज चौकीदार से लोग परेशान हैं. चौकीदार को गाली देने की कंपटीशन चल रही है. चौकीदार चौकन्ना है. देश पर बुरी नज़र रखने वालों के खिलाफ ये चौकीदार और एनडीए सरकार दीवार बनकर खड़ा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने करीब 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज़ देने की योजना चलाई. 2014 में आपने मज़बूत जनादेश दिया इसलिए बहुत काम किया. समय देश की बुनियादी आवश्यकता पूरी करने का था. 2019 के बाद देश को 21वीं सदी में नई ऊंचाई देना है. हमने देश को मजबूत नींव दी है. अब आगे बढ़ाना है.
पीएम मोदी ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि उनके समय में एक से एक योजनाएं शुरू की, लेकिन जब कांग्रेस के लोग सरकार में आए तो सभी योजनाओ को धीमी कर दी गई. दस साल में भी उन योजनाओं को पूरा नहीं किया. एनडीए ने इन योजनाओं को फिर पूरा किया. देश की सेना आतंक को कुचलने में लगी है तो ऐसे समय में देश के भीतर कुछ लोग क्या क्या कर रहे हैं. हमारी सेना की हौसले को बुलंद करने के बजाए ऐसी बात कर रहे हैं जिससे दुश्मन के चेहरे खिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ऐसे लोगों के चेहरे दिखा कर तालियां बज रहे हैं. कांग्रेस हमारे वीर जवानों का मनोबल तोड़ने में लगी है. ऐसे बयान देने से विरोधियों को फायदा मिल रहा है. इस रैली को मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान ने भी संबोधित किया.