पटना में 27 अक्टूबर को हुए सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर रात पटना पहुंचे. मोदी शुक्रवार रात राजकीय अतिथि बनकर रुकेंगे और शनिवार को पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे.
पटना में 27 अक्टूबर को आय़ोजित हुई मोदी की हुंकार रैली से पहले गांधी मैदान में 6 सीरियल धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 83 अन्य घायल हो गए थे.
इस बीच मोदी के बिहार दौरे को लेकर नीतीश सरकार इस बार कोई खतरा मोल लेने को तैयार नहीं है. साथ ही वह सियासी हमले से भी बाज नहीं आ रही है. मोदी की सुरक्षा के लिए जबरदस्त बंदोबस्त तो किए गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांत्वना के दौरे को सियासी करार दिया है. उनका आरोप है कि बीजेपी तनाव की राजनीति के जरिए बिहार के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, पर वो सफल नहीं होगी.
मोदी के पटना दौरे और बीजेपी की अस्थि-कलश यात्रा के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, 'बीजेपी चाहे जो मर्जी हो, वो करती रहे. बिहार की जमीन सद्भाव की जमीन है. वो सद्भाव बिगाड़ने की हरसंभव कोशिश करेंगे. यह हम लोगों को मालूम है. पिछले कुछ महीनों से हम सब कुछ देख रहे हैं.'
मोदी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'लोगों को लगता है कि तनाव की राजनीति करके सद्भाव को बिगाड़कर, वो सियासत कर सकते हैं. वैसी राजनीति को बिहार के लोगों ने पहले भी नकारा है और वो आने वाले दिनों में भी ऐसा ही करेंगे.'