scorecardresearch
 

मोदी का मिशन 2014, तकनीक के जरिए बिहार बीजेपी को देंगे जीत की 'घुट्टी'

शुक्रवार से नरेंद्र मोदी मिशन 2014 की शुरुआत कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने बिहार को चुना है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

शुक्रवार से नरेंद्र मोदी मिशन 2014 की शुरुआत कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने बिहार को चुना है.

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री बिहार बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आधुनिक तकनीक के जरिए रुबरु होंगे. मतलब ये कि बिहार के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर एक साथ घंटी बजेगी और मोदी की आवाज सुनाई देगी.

गांधीनगर के अपने सीएम आवास में बैठकर मोदी बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ 2014 के लिए रणनीतियों पर चर्चा करेंगे और जीत का मंत्र सिखाएंगे.

शाम 6 बजे शुरु होने वाले कार्यक्रम में मोदी बिहार के 1500 बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से ऑडियो ब्रिज कम्युनिकेशन तकनीक के जरिए बातचीत करेंगे. 1 घंटे का कार्यक्रम पटना के बीजेपी दफ्तर में होगा जिसे तीन स्लॉट में बांटा गया है यानी एक स्लॉट में पांच सौ नेता और कार्यकर्ता.

तय वक्त पर एक साथ 500 लोगों के मोबाइल फोन पर घंटी बजेगी जिसमें मोदी की आवाज सुनाई देगी. मोदी सबसे पहले प्रदेश स्तर के नेताओं से बात करेंगे फिर जिला और प्रखंड स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत होगी और आखिर में पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर मोदी की घंटी बजेगी. 1500 लोगों में से सिर्फ 15 लोग ही मोदी से सवाल पूछ सकेंगे.

Advertisement

बीजेपी और जेडीयू गठबंधन टूटने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. वो भी ऐसी तकनीक के जरिए जिसका इस्तेमाल पहली बार देश में हो रहा है.

लेकिन जेडीयू के नेता मोदी की नई तकनीक पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जेडीयू नेताओं के मुताबिक इससे बीजेपी की कमजोरी झलकती है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के मुताबिक स्थानीय स्तर पर जो बातचीत करने का नतीजा निकलता है वो तकनीक से नही आ सकता है.

रामलला की शरण में अमित शाह
एकतरफ मोदी बिहार के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तो दूसरी ओर उनके करीबी अमित शाह अयोध्या में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

यूपी के प्रभारी महासचिव अमित शाह अयोध्या के कारसेवकपुरम में अवध प्रांत के 14 जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिशन 2014 पर माथापच्ची करेंगे. बैठक से पहले अमित शाह रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर भी जाएंगे.

11 बजे दिन से शुरू हो रही 6 घंटे की मैराथन बैठक को दो सेशन में बांटा गया है. बैठक का मकसद उन मोतियों की तलाश है जिसकी चमक से भाजपा 2014 लोकसभा चुनाव में जीत का रास्ता तय कर सकेगी.

Advertisement
Advertisement