अगले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये गये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 अक्तूबर को पटना में आयोजित पार्टी की हुंकार रैली को संबोधित करेंगे.
बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मोदी को बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश में एक नया संदेश गया है और पार्टी कार्यकर्ताओं में नये उत्साह का संचार होगा.
उन्होंने मोदी को बीजेपी के चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने को समय की मांग बताते हुए कहा कि इससे केंद्र की कथित तौर पर भ्रष्ट यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकने में और भी मदद मिलेगी.
पांडेय ने कहा कि 27 अक्तूबर को पटना में आयोजित हुंकार रैली को मोदी संबोधित करेंगे और बिहार आने का निमंत्रण उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मोदी को अगले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि गोवा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने देश के आम लोगों की भावना की कद्र करते हुए जो घोषणा की है वह समय पर लिया गया सही निर्णय है.
चौबे ने कहा कि मोदी के अनुभव का लाभ 2014 के लोकसभा चुनाव में मिलेगा और यूपीए सरकार का पतन होगा.