नरेंद्र मोदी की ताजपोशी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमला बोल दिया है. मोदी को बीजेपी का पीएम उम्मीदवार बनाए जाने के ऐलान पर उन्होंने कहा, 'विनाश काले, विपरीत बुद्धि'.
जदयू नेता ने कहा, 'बीजेपी की इस हवा में कोई दम नहीं है. बीजेपी अपने ही घर में मस्त है. इस दावे में कोई दम नहीं है की जनता उसके साथ है. असल में जनता कहीं और है और बीजेपी कहीं और.'
बीजेपी पर हमले जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को बांटना चाहती है. हमें तीन महीने पहले ही पता था की बीजेपी में ये सब होगा, इसलिए जेडीयू ने उनसे नाता तोड़ लिया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दे से भटक गई है.
शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के बीजेपी के पीएम उम्मीदवार बनने के ऐलान के बाद से ही देश की सियासत में जबरदस्त हलचल मची हुई है. राजनीतिक प्रतिक्रियाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बिहार के नेता तो ये मांग कर रहे है कि मोदी को बिहार से चुनाव लड़ना चाहिए.
वहीं जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि मोदी को लेकर बीजेपी में डेढ़ साल से खिचड़ी पक रही थी इसलिए पहले ही अलग हो गए थे.
उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा मोदी को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जद (यू) ने भाजपा के साथ अपना 17 वर्ष पुराना गठबंधन तोड़ दिया था. इसके बाद दोनों दलों के नेताओं के बीच मोदी को लेकर वाक्युद्ध चल रहा है.