बिहार की राजधानी पटना में माओवादी सेंट्रल कमिटी मेंबर विजय आर्य के बेटे के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है. पटना के अलावा गया जिले के गांव और औरंगाबाद में भी एनआईए की टीमों ने छापा मारा.
विजय आर्य के बेटे के घर पर ये छापा एजी कॉलोनी में पड़ा है. इस घर में विजय आर्य के बेटे रहते हैं. सुबह से कई घंटों तक उनके घर एनआईए की छापेमारी चलती रही. औरंगाबाद में दो अलग-अलग जगहों पर भी NIA ने छापेमारी की है.
जिला पार्षद शोभा कुमारी के घर पर भी एनआईए का छापा पड़ा है. बता दें कि शोभा कुमारी नक्सली नेता विजय कुमार आर्य की बेटी हैं.
हालांकि अभी तक इस मामले में एनआईए की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि विजय आर्य पटना के बेउर जेल में बंद है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए ने नक्सली गतिविधियों से जुड़े हुए एक मामले को लेकर यह छापेमारी की है. एनआईए ने इस रेड की शुरुआत सुबह करीब साढ़े 5 बजे की थी जिसके बाद एजी कॉलोनी में हड़कंप मच गया.
वहीं, औरंगाबाद में विजय आर्य के ठिकानों पर सुबह करीब 4 बजे रेड की गई. बता दें कि विजय आर्य के बेटे पेशे से इंजीनियर हैं. इसके अलावा रंफीगंज थाना क्षेत्र के चंदौल गांव में अनिल यादव के ठिकानों पर भी छापा पड़ा है. आरोप है कि अनिल नक्सलियों का मैसेंजर है.