scorecardresearch
 

ऐसा आंदोलन खड़ा करेंगे जो अब तक किसी ने नहीं देखा होगा: RJD

राजद प्रवक्ता मनोज झा ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि आने वाले रबी की फसल के दौरान अगर बिहार के किसानों को लागत की डेढ़ गुना कीमत नहीं मिली तो वह पूरे राज्य में ऐसा आंदोलन खड़ा करेंगे, जिसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं की होगी.

Advertisement
X
राजद प्रवक्ता मनोज झा
राजद प्रवक्ता मनोज झा

Advertisement

दो दिन पहले आरजेडी के विधायक और दलित नेता उपेंद्र पासवान के ऊपर जानलेवा हमले को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने रविवार को नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि नीतीश ने सत्ता में सह भागीदार सामंतवादी ताकतों के सामने घुटने टेक दिए हैं. मनोज झा ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था तेजी से बिगड़ रही है, मगर सीएम नीतीश कुमार असहाय नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने BJP और RSS के सामने घुटने टेक दिए हैं.

मनोज झा ने कहा कि उनके पार्टी के दलित विधायक के ऊपर हमले का मामला हो या फिर बक्सर के नंदन गांव में नीतीश कुमार के काफिले पर हमला करने के बाद वहां के महादलित परिवारों पर पुलिसिया कार्रवाई, यह सभी घटनाएं बताती है कि नीतीश बिहार की राजनीति को 1000 साल पुराने सामंती व्यवस्था की ओर वापस ले जाना चाह रहे हैं.

Advertisement

इस बार के आम बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से डेढ़ गुना कीमत देने की घोषणा को लेकर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि आने वाले रबी की फसल के दौरान अगर बिहार के किसानों को लागत की डेढ़ गुना कीमत नहीं मिली तो वह पूरे राज्य में ऐसा आंदोलन खड़ा करेंगे, जिसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं की होगी.

आम बजट में बिहार की अनदेखी को लेकर मनोज झा ने नीतीश सरकार से सवाल पूछा कि उन्हें बताना चाहिए कि पिछली बार के बजट में बिहार के लिए कितने पैसे आए थे, उसमें से कितने पैसे राज्य के विकास के लिए खर्च हुए और अगर पैसे खर्च नहीं हुए तो क्यों नहीं हुए इन सब का जवाब बिहार सरकार को देना चाहिए.

सोमवार से RSS प्रमुख मोहन भागवत के पांच दिवसीय बिहार दौरे पर बोलते हुए मनोज झा ने कहा कि मोहन भागवत के लगातार बिहार के दौरे से एक बात साफ हो गई है कि वह अपने लगातार दौरे के जरिए बिहार की जमीनी हकीकत को समझ रहे हैं ताकि इस बात का फैसला लिया जा सके कि आगामी लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 3 या 5 सीटें लड़ने के लिए देना है.

Advertisement
Advertisement