scorecardresearch
 

पैसों के लिए डकैती कर रहे हैं नक्सली, गया पुलिस ने गिरफ्तार किए 11 नक्सली

बिहार के इमामगंज और डोभी में बीती रात नक्सलियों ने कई घरों में भीषण डकैती की. गया के तेजतर्रार एसएसपी मनु महाराज को इसकी खबर मिलते ही पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी की जिसमें 11 कुख्यात नक्सलियों को धर दबोचा गया.

Advertisement
X
पैसों के लिए डकैती कर रहे हैं नक्सली
पैसों के लिए डकैती कर रहे हैं नक्सली

बिहार के इमामगंज और डोभी में बीती रात नक्सलियों ने कई घरों में भीषण डकैती की. गया के तेजतर्रार एसएसपी मनु महाराज को इसकी खबर मिलते ही पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी की जिसमें 11 कुख्यात नक्सलियों को धर दबोचा गया.

Advertisement

गया में नक्सलियों द्वारा डकैती का काम शायद लेवी वसूलने में अब कमजोर होने की वजह से है या फिर संगठन लेवी के पैसों से नहीं चल पा रहा है. बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन बिहार में नक्सलियों के इतिहास में पहली ऐसी घटना है कि नक्सलियों ने पैसों के लिए डकैती का रास्ता अपनाया है.

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. नक्सलियों से पूछताछ जारी है.

 

Advertisement
Advertisement