scorecardresearch
 

जमुई में नक्सली हमला, 1 जवान शहीद

बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले में पुलिस के गश्ती दल पर नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए.

Advertisement
X

बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले में पुलिस के गश्ती दल पर नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए.

Advertisement

नक्‍सलियों ने शुक्रवार तड़के परासी गांव में एक बन रही सरकारी इमारत को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूत्रों के अनुसार इस इमारत का निर्माण सीआरपीएफ के शिविर के लिए किया जा रहा था.

पुलिस का एक गश्ती दल परासी गांव की ओर आ रहा था कि तड़के करीब चार बजे गिधेश्वर पहाड़ी क्षेत्र में घात लगाए नक्सलियों ने उस पर हमला कर दिया. घटना में एक जवान की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए. मृतक जवान की पहचान भागलपुर निवासी अंशुमन कुमार के रूप में की गई है.

जमुई के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने बताया कि घायलों को जमुई के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा जा रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement