एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने तमाम अटकलों के बीच यह साफ किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. बुधवार को पटना में पासवान ने कहा कि बिहार में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है.
पासवान ने कहा, 'एनडीए में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है और बिहार विधानसभा चुनाव भी बीजेपी के नेता और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.' सीट बंटवारे को कोई मुद्दा नहीं बताते हुए उन्होंने कहा, 'कोई भी दल 10, 20 या 100 सीट पर लड़े, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुख्य मुद्दा वर्तमान बिहार सरकार को हटाना है.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए में शामिल एलजेपी, बीजेपी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह आंतरिक मामला है, जिसे तीनों दल के नेता मिलकर तय कर लेंगे. बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री तय हुआ, उसी तरह बिहार में भी मुख्यमंत्री तय होगा.
पासवान ने कहा कि बिहार में सतारूढ़ जनता दल (यू) में अंतर्कलह का दौर चल रहा है. जेडीयू की स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री को सरकार के मंत्री सार्वजनिक रूप से नसीहत दे रहे हैं.
-इनपुट IANS से