scorecardresearch
 

नेपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी से बढ़ी तस्करी

भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे आम जनता परेशान है. हाल ही में फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई है. पर नेपाल से सटे भारतीय बॉर्डर के लोगों को इससे कोई फर्क नही पड़ता है.

Advertisement
X
भारतीय पेट्रोल पंपों को समस्या
भारतीय पेट्रोल पंपों को समस्या

Advertisement

भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे आम जनता परेशान है. हाल ही में फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई है. पर नेपाल से सटे भारतीय बॉर्डर के लोगों को इससे कोई फर्क नही पड़ता है. भारत में जब पेट्रोलियम पदार्थों का भाव बढ़ता है तो भी यहां के लोग खुश रहते हैं, क्योंकि वो अपनी जरूरत के पेट्रोल और डीजल भारतीय पम्प से नहीं, बल्कि नेपाल के पम्प से खरीदते हैं.

खुली सीमा होने के कारण उन्हें कोई दिक्कत नही हो रही है. लेकिन भारतीय लोगों के वहां से पेट्रोलियम लेने की वजह से नेपाल में पेट्रोल डीजल की मांग काफी बढ गई है, जिसका असर वहां के जन-जीवन पर भी पड़ रहा है.

अगर केवल बिहार के बॉर्डर रक्सौल की बात करें तो एक तरफ सीमा से सटे भारतीय पेट्रोल पम्प पर सन्नाटा है तो दुसरी तरफ नेपाल के पम्प पर भारी भीड़ दिख रही है. नेपाल में भारतीय मुद्रा में पेट्रोल 10.62 रुपये कम है तो डीजल 14.20 रुपये सस्ता है.

Advertisement

रक्सौल के पम्प पर पेट्रोल 73.44 रुपये तथा डीजल 62.01 रुपये बिक रही है, जबकि नेपाल में वहां की मुद्रा में पेट्रोल की कीमत 100.50 रुपये है तथा डीजल की कीमत 76.50 रुपये है. नेपाल में भारतीय 100 रूपये की कीमत 165 रुपये नेपाली है. यानी नेपाल में भारतीय रुपये के अनुसार पेट्रोल की कीमत 62.82 रुपये तथा डीजल 47.81 रुपये में मिल रहा है ऐसे में सीमा से सटे लोग जमकर पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं.

नेपाल ऑयल निगम के अधिकारी मानते है कि दाम में अंतर होने की वजह से नेपाल में 20 से 25 प्रतिशत पेट्रोल डीजल की मांग बढ़ गई है, जबकि आपूर्ति पहले की तरह ही मिल रही है. उनका कहना कि भारत से आने वाली तमाम गाड़ियां यहां तेल ले रही हैं और उन्हें हम रोक नही सकते. वाहन चालकों का कहना है कि नेपाल पास है और तेल की कीमतों में इतना अंतर है तो क्यों नही वहीं तेल भरवाया जाए.

रक्सौल के सेल्स अधिकारी रविन्द्र कुमार बताते है कि दाम में अतंर की वजह से केवल रक्सौल क्षेत्र में प्रतिदिन के हिसाब से 33000 लीटर डीजल एवं 12000 लीटर पेट्रोल की बिक्री में कमी आई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेपाल से लगे भारत की पूरी 1700 किमी सीमा पर इसका कितना असर होगा.

Advertisement
Advertisement