scorecardresearch
 

नेपाल में भूकंप पीडि़तों को ठगने के आरोप में तीन भारतीय गिरफ्तार

नेपाल में भूकंप पीड़ितों को दो लाख रुपये मदद देने के नाम पर लोगों से कथित तौर पर रकम इकट्ठा करने वाले तीन भारतीयों को आज गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
नेपाल भूकंप (फाइल फोटो)
नेपाल भूकंप (फाइल फोटो)

नेपाल में भूकंप पीड़ितों को दो लाख रुपये मदद देने के नाम पर लोगों से कथित तौर पर रकम इकट्ठा करने वाले तीन भारतीयों को आज गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

बिहार के चंपारण क्षेत्र के सुजीत कुमार, सुदीप कुमार कुशवाहा और रंजीत कुमार कुशवाहा ने अपने आपको भारतीय सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पेश किया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
आरोपी यह कह कर फार्म भरने के नाम पर शुल्क वसूल रहे थे कि भारत सरकार 25 अप्रैल और 12 मई को आए भीषण भूकंप के पीड़ितों को दो लाख रुपये देगी. एक गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल पुलिस ने तीनों को फतुवा हर्साहा वीडीसी-6 से गिरफ्तार किया. तीनों को फार्म भरने के नाम पर 100 रूपये से 300 रूपये तक वसूलते हुए पकड़ा गया.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement