scorecardresearch
 

प्रेमी के लिए संगीता ने भी पार की सरहद, पति और दो बच्चों को छोड़कर आई भारत

बिहार में लव ट्रायंगल का बेहद अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक बैंक कर्मचारी ने पहले एक युवती से लव मैरिज की. फिर सोशल मीडिया पर दूसरी युवती के साथ उसका अफेयर चल पड़ा. उस दूसरी युवती ने अपने बच्चों को छोड़कर पति को तलाक दे दिया और नेपाल से भागकर भारत आ गई. यहां उसने प्रेमी के साथ शादी कर ली. लेकिन जब उसे पता चला कि प्रेमी तो पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं तो उसके होश उड़ गए. जानिए आगे क्या हुआ...

Advertisement
X
गोविंद और संगीता.
गोविंद और संगीता.

बिहार (Bihar) के दरभंगा में भी सीमा हैदर (Seema Haider) जैसी मिलती-जुलती कहानी देखने को मिली है. हलांकि, इस कहानी में थोड़ा अंतर यह है कि यहां प्रेमी पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों का बाप निकला. दरअसल, नेपाल की रहने वाली संगीता देवी ने प्रेमी गोविंद के लिए पहले पति को तलाक दे दिया. फिर गोविंद से शादी कर ली.

Advertisement

लेकिन उसे नहीं पता था कि गोविंद पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. गोविंद उसे काफी समय से इग्नोर कर रहा था. संगीता को पता नहीं लग रहा था कि आखिर गोविंद उसके साथ ऐसा क्यों कर रहा है. उसने गोविंद के असली घर का पता निकलवाया. फिर जब वह उसके घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. पता चला जिस गोविंद ने उससे शादी की है वह तो पहले से ही शादीशुदा है.

इसके कारण घर में काफी हंगामा हुआ. गोविंद ने संगीता के साथ-साथ पहली पत्नी को भी घर से निकाल दिया और खुद वहां से कहीं चला गया. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं विस्तार से....

पूरा मामला दरभंगा के बाकरगंज मोहल्ले का है. यहां रहने वाला गोविंद एक निजी बैंकमे काम करता है. गोविंद ने आठ साल पहले दरभंगा की ही रहने वाली प्रेरणा कुमारी से लव मैरिज की थी. इसी बीच उसका तबादला रक्सौल में हो गया. यहां रहने के दौरान सोशल मीडिया पर गोविंद की दोस्ती नेपाल की रहने वाली संगीता से हो गई.

Advertisement

दोस्ती प्यार में बदल गई. संगीता ने तो गोविंद को सब सच बताया कि वो शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. लेकिन गोविंद ने उससे खुद के शादीशुदा होने की बात छुपाई. कहा कि वो अपने पति से तलाक ले ले. फिर वो उससे शादी कर लेगा. संगीता भी गोविंद की बातों में आ गई. अपने दोनों को बच्चों को छोड़ दिया और पति से भी तलाक ले लिया. इसके बाद उसने गोविंद से एक मंदिर में शादी कर ली. वह गोविंद के साथ रक्सौल में ही रहने लगी.

इसी बीच गोविंद की पोस्टिंग समस्तीपुर में हो गई. वह संगीता को रक्सौल में छोड़ खुद समस्तीपुर आ गया. लेकिन यहां आते ही गोविंद बदल गया. उसने संगीता से बात-चीत करना बंद कर दिया. वह उससे दूरी बनाने लगा. संगीता को यह बात बेहद अटपटी लगी. उसने रक्सौल स्थित बैंक ब्रांच से गोविंद का असली एड्रेस निकलवाया.

गोविंद की पहली पत्नी प्रेरणा.
गोविंद की पहली पत्नी प्रेरणा.

शादी के वीडियो और फोटो दिखाए

एड्रेस मिलने के बाद जैसे ही संगीता दरभंगा पहुंची तो उसके यह जानकर होश उड़ गए कि गोविंद तो पहल से ही शादीशुदा है. उसकी पहली पत्नी प्रेरणा ने बताया कि एक बच्चा एक साल का और एक दो साल का है. घर में खूब हंगामा हुआ. संगीता ने भी शादी के वीडियो और फोटो दिखाए. जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि गोविंद ने संगीता के साथ-साथ प्रेरणा को भी घर से निकाल दिया और खुद फरार हो गया. अब ससुराल वाले भी दोनों युवतियों को अपनाने से इनकार कर रहे हैं.

Advertisement

दोनों युवतियां लगा रहीं न्याय की गुहार

दोनों युवतियों ने पुलिस थाने में शिकायत देनी चाही. लेकिन वहां भी किसी ने उनकी एक न सुनी. दोनों युवतियां न्याय की गुहार लगा रही हैं. प्रेरणा ने बताया कि उसने भी गोविंद से लव मैरिज की थी. अब इस हंगामे के बाद ससुराल वाले उसे भी नहीं अपना रहे हैं. ऐसे में वह दोनों बच्चों के साथ कहां जाएगी?

 

Advertisement
Advertisement