scorecardresearch
 

साइकिल की चाबी के लिए बर्बरता... बेगूसराय में महिला के साथ भतीजे ने की मारपीट

बेगूसराय के लाखों थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके भतीजे और उसके भाइयों ने साइकिल की चाबी लेने का आरोप लगाकर विवाद किया. उसके साथ मारपीट की. उसके बेटे और बेटी को भी बेरहमी से पीटा. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
बेगूसराय में महिला के साथ मारपीट.
बेगूसराय में महिला के साथ मारपीट.

बिहार के बेगूसराय में एक महिला और उसके दो बच्चों को बेरहमी से पीटा गया. लोगों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की. मगर, दबंगों ने किसी की एक न सुनी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. महिला पर साइकिल की चाबी लेने का आरोप था. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

मामला लाखों थाना क्षेत्र के लाखों वार्ड नंबर-3 का है. यहां वीणा देवी को उसके भतीजे मुन्ना कुमार और उसके भाइयों ने साइकिल की चाबी लेने का आरोप लगाकर विवाद किया. उसके साथ मारपीट की. वीणा और उसके बेटे, बेटी को बेरहमी से पीटा. इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों का सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज चल रहा है. 

'किसी न किसी बात को लेकर मारपीट करते हैं'

घायल वीणा देवी ने बताया कि आरोपी दबंग हैं. बार-बार किसी न किसी बात को लेकर उनके बच्चों के साथ मारपीट करते हैं. इसको लेकर लाखों थाने में शिकायत की गई थी. मगर, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज एक बार फिर साइकिल की चाबी लेने का आरोप लगाकर मारपीट की. 

थाना पुलिस को एसपी ने दिए ये निर्देश

इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. लाखों थाना पुलिस को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया गया है.

रिपोर्ट- सौरभ शर्मा.
Live TV

Advertisement
Advertisement