scorecardresearch
 

बिहार: शराब के अवैध कारोबार में नये-नये तरीके

बिहार में शराबंदी के एक साल पूरा होने वाला है लेकिन शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. हालत यह है कि शराब की तस्करी के लिए तस्कर एक से एक तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके एक तरीके पर पुलिस जबतक काम करती है वो दुसरा तरीका अख्तियार कर लेते हैं. शराब की तस्करी से पहले एम्बूलेंस का इस्तेमाल हो चूका है अब पार्सल वैन का इस्तेमाल भी सामने आ रहा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

बिहार में शराबंदी के एक साल पूरा होने वाला है लेकिन शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. हालत यह है कि शराब की तस्करी के लिए तस्कर एक से एक तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके एक तरीके पर पुलिस जबतक काम करती है वो दुसरा तरीका अख्तियार कर लेते हैं. शराब की तस्करी से पहले एम्बूलेंस का इस्तेमाल हो चूका है अब पार्सल वैन का इस्तेमाल भी सामने आ रहा है.

बिहार में इन दिनों शराब लाने लाने ले जाने के लिए डाक गाडियो का इस्तेमाल हो रहा है. शराबबंदी वाले बिहार में इनदिनों शराब लाने ले जाने के लिए डाक पार्सल की गाडियों को इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले 4 दिनों के अंदर हाजीपुर में दुसरा कंटेनरनुमा बंद डाक पार्सल की गाडी पकड़ा है जिसमें शराब भरी हुई थी. बीते 29 मार्च को हाजीपुर के महुआ में डाक पार्सल की गाड़ी से जंहा 325 कार्टून शराब बरामद हुआ था वहीं आज वैशाली में डाक कंटेनर से 319 कार्टून शराब बरामद हुआ है.

Advertisement

पुलिस ने डाक पार्सल से जा रही शराब की खेप के साथ एक SUV भी जप्त किया है. शराब के इस खेल में चार धंधेबाजों को भी वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से 04 लाख रुपये बरामद हुआ है. बिहार में शराब के अवैध कारोबार के नित्य नए-नए हथकंडों के बीच शराब तस्करी के लिए डाक पार्सल की गाडियों के लगातार पकडे जाने से यह आशंका भी जाहिर होने लगी है कि शराब के इस अवैध कारोबार में डाक विभाग से तार जुडे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement