scorecardresearch
 

चिता से उठाया नवविवाहिता का अधजला शव... सड़क पर रखकर किया हंगामा, दहेज के लिए हत्या का आरोप

मोतिहारी से एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लालाच में उनकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी और शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने लगे. ससुराल वाले 5 लाख कैश और बाइक की डिमांड कर रहे थे.

Advertisement
X
फुलपरी (फाइल-फोटो)
फुलपरी (फाइल-फोटो)

बिहार के मोतिहारी से एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लालाच में उनकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी और शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने लगे.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वो श्मशान घाट पहुंचे और उन्हें देखकर बेटी के ससुराल वाले भाग गए. इसके बाद उन्होंने शव को चिता से अधजले हालत में उठाया और हरसिद्धि अरेराज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. मृतिका की मां का आरोप है कि ससुराल वालों ने बेटी के हाथ-पैर बांधकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी. 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतिका के परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर गोपालपुर निवासी दिवंगत पारस शर्मा की बेटी फूलपरी देवी (20) के रूप में हुई है. मृतका के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, गरीब मां ने बड़ी मुश्किलों से बेटी को पढ़ा लिखाकर शादी की थी. लेकिन दहेज के लोभियों ने उसकी भी हत्या कर दी.  

Advertisement

दहेज में 5 लाख कैश और बाइक की डिमांड करी

मृतका की मां रामवती देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी टोला गांव निवासी सुभाष शर्मा के बेटे नितेश कुमार से आठ मार्च 2023 में की थी. शादी के बाद जब से उनकी बेटी ससुराल गई, तब से उसे पांच लाख रुपये और एक बाइक के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. शादी के 6 माह बाद ही मारपीट कर उसे मायके भेज दिया.  कुछ समय बाद दामाद नितेश कुमार आया और बेटी वो वापस ले गया. इसके कुछ दिन बाद बेटी को प्रताड़ित कर घर से भगा दिया.  

इसके बाद मृतका की मां ने बताया कि 22 सितंबर को फिर से उनका दामाद अपनी पत्नी को बुलाकर घर ले गया और कहा कि इसके बाद कुछ नहीं होगा. अब आज उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर उसका शव जलाया जा रहा है. हम लोगों को देखकर बेटी के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. वहां हमने चिता से उसका अधजला शव बरामद किया. 

मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया

वहीं इस मामले पर डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मृतिका की मां की तरफ से तहरीर मिली है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी के हाथ- पैर बांधकर हत्या की है. मृतक महिला के पति, सास, ससुर समेत कई लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement