scorecardresearch
 

मिड-डे मील: एनएचआरसी ने बिहार को जारी किया नोटिस

एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) ने दूषित मिड-डे मील खाने से हुई 22 बच्चों की मौत को लेकर बिहार सरकार के साथ-साथ राज्य की पुलिस को नोटिस जारी किया है. यह जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी.

Advertisement
X
मातम मनाते परिजन
मातम मनाते परिजन

एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) ने दूषित मिड-डे मील खाने से हुई 22 बच्चों की मौत को लेकर बिहार सरकार के साथ-साथ राज्य की पुलिस को नोटिस जारी किया है. यह जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है.

एनएचआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'हमने प्रमुख सचिव (शिक्षा), बिहार सरकार और सारण के पुलिस अधीक्षक को चार सप्ताह के भीतर मामले में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है'.

उधर बिहार में मिड-डे मील से हुई बच्चों की मौत पर राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियों ने राज्य के शिक्षा मंत्री पी के शाही के बयान का विरोध किया है. बुधवार को पी के शाही ने साजिश की आशंका जताते हुए कहा था कि खाने में ऑर्गेनिक फॉस्फोरस नामक जहरीला कीटनाशक पाया गया है.

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि यह फूड प्वाजनिंग का मामला नहीं, बल्कि जहरीले भोजन का मामला है. उन्होंने कहा कि मध्याह्न् भोजन में उपयोग होने वाले अनाज को भाजन बनाने के पहले ठीक से साफ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. शाही ने इस बात का भी खुलासा किया है कि मीना के पति का एक राजनीतिक पार्टी से गहरा संबंध हैं और मीना की नियुक्ति भी राजनीतिक दबाव में हुई थी. खाना का सारा समान स्कूल की प्रिंसिपल मीना कुमारी के पति के दुकान से आया था.

Advertisement

आरजेडी ने मंत्री के बयान को गलतबयानजी बताया है. उधर बीजेपी ने बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ये इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि बिहार में मिड डे मिल खाकर अब तक 22 बच्चों की मौत हो चुकी है. 28 बच्चे अभी बीमार हैं. कई बच्चों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. बीमार बच्चों का इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. बच्चों को देखने और उनके परिजनों से मिलने के लिए विपक्ष के नेता लगातार पीएमसीएच जा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement