बिहार के अरवल जिले से एनआईए की टीम ने बोधगया सीरियल ब्लास्ट मामले में शनिवार देर शाम एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. एसपी शफिउल हक ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध का नाम मोहम्मद इरफान है जो कि रामपुर चौरम थाना अंतर्गत आवगीला गांव का निवासी है.
एसपी उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम ने इस मामले में दो अन्य युवकों राजनंदन और रंजन को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड दिया है. राजनंदन रामपुर चौरम थाना अंतर्गत हरना गांव का निवासी और रंजन अरबल थाना अंतर्गत सिपाह गांव का निवासी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिददीन के संदिग्ध आतंकियों ने बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर बम धमाके किए थे. इन धमाकों में दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए थे.