scorecardresearch
 

एक्शन में NIA, टेरर मॉड्यूल की जांच तेज, बिहार, यूपी समेत 6 राज्यों में मारे छापे

पटना टेरर मॉड्यूल मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अपनी जांच तेज कर दी है. जांच एजेंसी ने इस बाबत देश के 6 राज्यों में कई छापे मारे हैं. इसमें बिहार के अररिया के अलावा यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात भी शामिल हैं. छापों के दौरान कई दस्तावेज और सुराग एजेंसी के हाथ लगे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश और गुजरात में भी छापे
  • छापों में मिले कई दस्तावेज, सुराग

बिहार की राजधानी पटना में कुछ वक्त पहले एक टेरर मॉड्यूल सामने आया था. इस मामले में अब नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) एक्शन मोड में अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. एजेंसी ने इस मामले में अपनी छापामार कार्रवाई को तेज करते हुए बिहार, यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात में कई ठिकानों पर छापे मारे हैं. 

Advertisement

एनआईए ने इसी क्रम में ISIS मॉड्यूल केस आरसी 26/2022 मामले में 6 राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया है. इस विशेष अभियान के तहत छापेमारी के दौरान एनआईए को कई आपत्तिजनक डाक्यूमेंट्स और सामान मिला है.

एनआईए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश के 6 राज्यों में संदिग्धों के तेरह ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इसमें मध्य प्रदेश के भोपाल और रायसेन जिले से लेकर गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले तक के ठिकाने शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के अररिया जिले में छापेमारी हुई है. वहीं एजेंसी ने कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले और उत्तर प्रदेश के देवबंद जिले में ISIS की गतिविधियों की जांच की है.

एनआईए की ओर से फुलवारी प्रकरण के बाद आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके तहत आज की गई तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेजों/सामग्रियों को जब्त किया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement

आपको बता दें कि हाल में एजेंसी ने मोतिहारी जिले में छापेमारी की थी. इसमें जांच एजेंसी एक मौलाना असगर अली को यूपी ले गई थी. ये मौलाना देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था और कई देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता था. फिलहाल एजेंसी की नजरें बिहार के सीमांचल सहित उत्तर बिहार के कई जिलों पर है.?

Advertisement
Advertisement