scorecardresearch
 

बिहार: कटिहार में PFI के ठिकाने पर NIA ने की छामेपारी, संदिग्ध से की पूछताछ

बिहार के कटिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पीएफआई के ठिकाने पर छापा मारा है. इस दौरान एनआईए की टीम ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर महिला थाने में उससे घंटों पूछताछ की. हालांकि उसे बाद में अधिकारियों ने छोड़ दिया. आरोपी कटिहार में ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है.

Advertisement
X
एनआईए ने कटिहार में मारा छापा
एनआईए ने कटिहार में मारा छापा

बिहार के कटिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया यानी की PFI के ठिकाने पर छापेमारी की है. PFI के फुलवारी शरीफ मॉडल से लिंक होने की आशंका के बाद यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में एक संदिग्ध युवक के पास से दो सिम कार्ड, मोबाइल और कई दस्तावेजों को एनआईए ने बरामद किया है. NIA की टीम ने युवक को हिरासत में लेकर महिला थाना में 4 घंटे तक पूछताछ की.

लंबी पूछताछ के बाद NIA ने फिलहाल युवक को छोड़ दिया है. तीन सदस्यीय NIA की टीम ने जाते वक्त बताया है कि ऑफिशियल फॉर्मेलिटीज को लेकर टीम कटिहार पहुंची थी. हालांकि इस छापेमारी में अभी NIA की टीम ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है लेकिन NIA की छापेमारी के बाद पूरे इलाके में सनसनी जरूर मच गई है.

यह छापेमारी कटिहार के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मोंगरा रेलवे फाटक के पास मोंगरा मोहल्ले में की गई है. युवक को हिरासत में लेकर कई घंटों तक लंबी पूछताछ के बाद NIA की टीम ने युवक को छोड़ दिया. संदिग्ध युवक ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है.  NIA की टीम वहां से रवाना हो गई है.

Advertisement

बता दें कि बीते साल सितंबर महीने में एनआईए ने कटिहार से सटे सीमांचल के पूर्णिया जिले में पीएफआई के दफ्तर में छापेमारी की थी. छापेमारी की ये कार्रवाई आधी रात के बाद की गई थी.

केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई में एनआईए की टीम कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई थी. पीएफआई का ये कार्यालय शहर के राजाबाड़ी इलाके में बना था जिसके बारे में कई लोगों को जानकारी तक नहीं थी. ये कार्रवाई गृह मंत्री अमित शाह के 23 और 25 सितंबर को पूर्णिया दौरे से ठीक पहले की गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement