scorecardresearch
 

बिहार: 15 लाख तक के सरकारी ठेकों में 50 फीसदी आरक्षण को नीतीश कैबिनेट की हरी झंडी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने दलित कार्ड खेला है. नीतीश कैबिनेट ने 15 लाख रुपये तक के सरकारी ठेकों में अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी-एसटी) वर्ग के लिए 50 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
Nitish Kumar
Nitish Kumar

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने दलित कार्ड खेला है. नीतीश कैबिनेट ने 15 लाख रुपये तक के सरकारी ठेकों में अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी-एसटी) वर्ग के लिए 50 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दे दी है.

Advertisement

इससे पहले सरकारी ठेकों में रिजर्वेशन का कोई प्रावधान नहीं था. जब जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री बने थे, उन्होंने 1 करोड़ रुपये तक के ठेकों में एससी-एसटी के लिए रिजर्वेशन के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी. लेकिन फिर मांझी बागी हो गए; एक नाटकीय सियासी घटनाक्रम के बाद नीतीश ने दोबारा कुर्सी संभाली और इस फैसले को रद्द कर दिया.

मंगलवार को नीतीश कैबिनेट ने चुनाव से पहले दलितों को लुभाने के लिए वैसी ही व्यवस्था छोटे ठेकों के लिए की है. उन्होंने 15 लाख रुपये तक के ठेकों में एससी-एसटी वर्ग के लिए 50 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है.

Advertisement
Advertisement