scorecardresearch
 

मोदी के बढ़ते कद से JDU बेचैन, BJP से रिश्ते तोड़ने की तैयारी, बड़ा ऐलान जल्‍द

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद भाजपा से संबंध जारी रखने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की शुरुआत किए जाने से राजग के इन दोनों दलों के बीच रिश्ते अब चंद दिनों तक जारी रहने के आसार लगने लगे हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद बीजेपी से संबंध जारी रखने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की शुरुआत किए जाने से राजग के इन दोनों दलों के बीच रिश्ते अब चंद दिनों तक जारी रहने के आसार लगने लगे हैं.

Advertisement

जेडीयू सूत्रों ने बताया कि नीतीश ने इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और प्रदेश के अन्य नेताओं के साथ सोमवार देर रात तक विचार-विमर्श किया जो कि मंगलवार रात को भी जारी रहा. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही कोई बड़ी घोषणा हो सकती है. जेडीयू की उक्त बैठक में शामिल हुए राज्य सरकार के एक मंत्री ने अपने नाम का खुलासा नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि बीजेपी के साथ उनके दल का संबंध अब चंद दिनों का रह गया है.

सूत्रों ने बताया कि जेडीयू के जिन नेताओं के साथ नीतीश ने इस संबंध में विचार-विमर्श किया है उसमें उनके मंत्रिमंडल सहयोगी बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, नरेंद्र सिंह, बृषिण पटेल, श्याम रजक और राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री के विश्वस्त आरसीपी सिंह के नाम शामिल हैं. यह भी बताया गया कि बीजेपी से सत्ता से बाहर होने पर सरकार चलाने के लिए बहुमत के लिए निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधा गया है. उल्लेखनीय है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में वर्तमान में जदयू के 118 विधायक हैं और बहुमत सिद्ध करने के लिए 122 के आंकड़े की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के चार विधायकों का सरकार समर्थन लिया जा सकता है जबकि निर्दलीय विधायकों की कुल संख्या छह है. वहीं बिहार विधानसभा में बीजेपी के 91, राजद के 22, कांग्रेस के चार तथा लोजपा और भाकपा के एक-एक विधायक हैं. नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने पर कल नीतीश ने कहा था कि जो कुछ भी खबरें आयी हैं उसको हमलोगों ने देखा है और हम खबरों के जो निहितार्थ हैं, उसपर गौर करके चर्चा करेंगे.

Advertisement
Advertisement