उपेंद्र कुशवाहा को लकेर जारी सियासी घमासान में अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की भी एंट्री हो गई है. बिहार की राजनीति में सक्रिय चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन किया.
चिराग पासवान ने कहा, सरकार द्वारा बिहार में केवल राजनीति हो रही है, सरकार को विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है, उन्हें सिर्फ अपने गठबंधन की चिंता है. उपेंद्र कुशवाहा ने अपने साथ हो रहे व्यवहार के बारे में जो कहा है, मैं उससे सहमत हूं, बिहार के मुख्यमंत्री का यूज एंड थ्रो का पुराना इतिहास है, एक बार जब लोग नीतीश कुमार के लिए उपयोगी नहीं रह जाते हैं तो वे उन्हें त्याग देते हैं.
'डिवाइड एंड रूल की राजनीति करते हैं नीतीश'
चिराग पासवान ने कहा, नीतीश ने अपने वरिष्ठों का सम्मान नहीं किया तो सहयोगियों का कैसे करेंगे. जॉर्ज साहब, दिग्विजय सिंह, शरद यादव का उदाहरण सामने है. आरसीपी के साथ कैसा व्यवहार हुआ ये सबने देखा. नीतीश कुमार डिवाइड एंड रूल की राजनीति करते हैं और आगे किसी को नहीं बढ़ाते.
गठबंधन में लड़ेंगे 2024 का चुनाव
चिराग पासवान ने कहा, इन सब के कारण बिहार की जनता को, विकास को भारी नुकसान हो रहा है. इसके अलावा चिराग पासवान ने 2024 को लेकर भी अपनी रणनीति स्पष्ट की. चिराग पासवान ने घोषणा की है कि हम 2024 में गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे, मेरे एनडीए नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं और इसलिए गठबंधन की संभावना है.
लेकिन कुछ चीजें हैं, कुछ शर्तें हैं जिन्हें पूरा करने की जरूरत है और तभी चीजों को औपचारिक रूप दिया जा सकता है, लेकिन मैं कह सकता हूं कि 2024 से पहले चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. चिराग पासवान ने कहा, हमारा एजेंडा है बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट.
'कौन सा हिस्सा लेकर जाएंगे?'
इससे पहले 25 जनवरी को भी उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयान दिया था. उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा दिए गए बयान को लेकर पासवान ने कहा था कि ये तो उपेंद्र कुशवाहा ही बताएंगे कि अपना कौन सा हिस्सा लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि उस जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी उपेंद्र कुशवाहा ही थे, क्या डील हुई, यह तो उपेंद्र ही बता सकते हैं.