आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने दावा किया कि लगातार बढ़ती 'अलोकप्रियता' के बीच नीतीश सरकार कभी भी गिर सकती है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जेडीयू को सत्ता से बाहर करने के लिए लोगों को एकजुट करें.
पटना स्थित पार्टी ऑफिस में शुक्रवार को मौका तो था पार्टी के 17वें स्थापना दिवस समारोह का, परंतु लालू ने नीतीश और बीजेपी को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का पतन अब शुरू हो चुका है और इस मौके पर वे सरकार के खिलाफ जंग का एलान करते हैं.
लालू ने कहा, ‘नीतीश सरकार काफी अलोकप्रिय हो गयी है और इसके खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है.’ लालू ने अपने को महाभारत का अर्जुन बताते हुए कहा, ‘आरजेडी के सेनापति के रूप में मैं आप लोगों से जमीनी स्तर पर जाकर कड़ी मेहनत करने के लिए कह रहा हूं, ताकि जेडीयू सरकार को सत्ता से हटाया जा सके और आपकी अपनी पार्टी को सत्ता में वापस लाया जा सके.’
लालू ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरएसएस और बीजेपी के 'स्वर्णमृग' हैं, जो जनता को लुभा रहा है और भरमा रहा है.
आरजेडी प्रमुख ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह की पिछले माह महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में हुई भारी जीत ने आम चुनाव से पहले पार्टी कार्यकताओं में जोश भर दिया है.
उन्होंने मुख्यमंत्री पर ‘सत्ता के लोभ’ के कारण एक के बाद एक सहयोगियों को दगा देने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि नीतीश ने जो भी राजनीतिक ऊंचाई हासिल की है, वह उनके कारण है.
लालू ने कहा, ‘मैं उन्हें (नीतीश को) इस उंचाई तक ले गया, लिहाजा मैं उनकी हर चाल जानता हूं.’ बीजेपी नीत एनडीए से पिछले माह जेडीयू के नाता तोड़ने का जिक्र करते हुए लालू ने ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगी से नाता इसलिए तोड़ लिया, क्योंकि उन्हें लगा कि अब गठबंधन भागीदार को प्रसन्न रखने की कोई जरूरत नहीं है तथा उनकी पार्टी अपने बूते पर सत्ता में बनी रह सकती है.
लालू ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि चाहे जो परिस्थिति आए, घबराना नहीं है. उन्होंने इशारों ही इशारों में उनके कोर्ट से जुड़े मुकदमे की चर्चा किए बिना कहा कि कोई भी हमला हो, परंतु विचलित नहीं होना है. उन्होंने बगहा पुलिस गोलीकांड के लिए नीतीश को दोषी बताते हुए तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की.
लालू ने पार्टी के 40 शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि ये टीम जनता के बीच नीतीश सरकार, बीजेपी और आरएसएस की गठजोड़ की सच्चाई बताएगी.
इससे पहले, लालू प्रसाद ने दीप जलाकर पार्टी स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर पार्टी के विधायक, सांसद और नेता उपस्थित थे.