उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. नीतीश कुमार सरकार ने बक्सर में स्थित रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ स्टेशन की मांग उठाई है और केंद्र से सवाल पूछा है कि जब यूपी में फैजाबाद स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या किया जा सकता है तो ऐसा ही बिहार में क्यों नहीं किया जा रहा है?
वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ दोहरी नीति और उपेक्षा पूर्ण रवैया का आरोप लगाया. उन्होंने कहा- बिहार सरकार ने कई मौकों पर रघुनाथपुर का रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन करने की अनुशंसा केंद्र को भेजी है तो फिर आखिर इसको लेकर अब तक कोई पहल क्यों नहीं हुई है?
विजय चौधरी ने मांग को दोहराते हुए कहा है कि बक्सर के ब्रह्मपुर प्रखंड में भगवान शिव का एक अति प्राचीन और पौराणिक बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर है जो कि मनोकामना लिंग के रूप में प्रसिद्ध है और हर वर्ष हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. चौधरी ने आगे कहा कि ना सिर्फ स्थानीय लोग वर्षों से इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन करने की मांग उठा रहे हैं बल्कि इस संबंध में बिहार सरकार ने भी केंद्र सरकार से अनुशंसा की है लेकिन अभी तक इस मामले को लंबित रखा गया है.
विजय चौधरी ने बताया कि रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर नीतीश कुमार ने रेल मंत्री को पत्र भी लिखा था. उन्होंने सवाल पूछा कि अगर फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या किया जा सकता है तो फिर बिहार सरकार की अनुशंसा पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग को आखिर केंद्र सरकार क्यों नजरअंदाज कर रही है?
विजय चौधरी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से मांग उठाई है कि वह जल्द से जल्द रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन घोषित करे.