भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और भागलपुर से सांसद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि जब अयोध्या का आंदोलन चल रहा था, तब जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन किया था और अब नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से धर्मनिरपेक्ष नेता का प्रमाणपत्र लेकर गदगद हैं.
शाहनवाज ने पटना में कहा कि नीतीश के पास कोई सिद्घांत नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां धर्मनिरपेक्ष और सांप्रदायिकता का कोई प्रश्न नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक होता है. लेकिन उनके लिए आडवाणी धर्मनिरपेक्ष हैं और दूसरे नेता सांप्रदायिक हो जाते हैं, ऐसा नहीं चलेगा.
हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के राज में कई दंगे हुए, परंतु आज उसी दल के नेता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से धर्मरिपेक्ष नेता का प्रमाणपत्र लेकर नीतीश गदगद हो रहे हैं. गौरतलब है कि सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जेडीयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धर्मनिरपेक्ष नेता बताया था.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा उन्हें धर्मनिरपेक्ष नेता बताने पर धन्यवाद दिया है.