बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ही मंत्रियों से परेशान हैं. इसके चलते उन्हें अब दूसरी बार खेद व्यक्त करना पड़ा है. सोमवार को नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए जवानों को लेकर अपने दो मंत्रियों की कथित टिप्पणी पर एक बार फिर खेद जताया. एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से घात लगाकर घुसपैठियों ने हमला किया था.
पटना के अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को आयोजित जनता के दरबार के बाद नीतीश ने शहीद हुए जवानों को लेकर अपने दो मंत्रियों की टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से दुख है.
नीतीश ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की ओर से जो बयान आया है, उसके बाद इस विषय में अब कुछ कहने की आवश्यक्ता नहीं है.
ग्रामीण कार्य मंत्री भीम सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के जवानों के खिलाफ दिए गए बयान पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष द्वारा रविवार को इन दानों मंत्रियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है.