scorecardresearch
 

अपने दो मंत्रियों की टिप्पणी पर नीतीश ने एक बार फिर खेद व्यक्त किया

जनता के दरबार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद हुए जवानों को लेकर अपने दो मंत्रियों की टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से दुख है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ही मंत्रियों से परेशान हैं. इसके चलते उन्हें अब दूसरी बार खेद व्यक्त करना पड़ा है. सोमवार को नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए जवानों को लेकर अपने दो मंत्रियों की कथित टिप्पणी पर एक बार फिर खेद जताया. एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से घात लगाकर घुसपैठियों ने हमला किया था.

Advertisement

पटना के अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को आयोजित जनता के दरबार के बाद नीतीश ने शहीद हुए जवानों को लेकर अपने दो मंत्रियों की टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से दुख है.

नीतीश ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की ओर से जो बयान आया है, उसके बाद इस विषय में अब कुछ कहने की आवश्यक्ता नहीं है.

ग्रामीण कार्य मंत्री भीम सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के जवानों के खिलाफ दिए गए बयान पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष द्वारा रविवार को इन दानों मंत्रियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

Advertisement
Advertisement