scorecardresearch
 

नीतीश कुमार ने उपराष्ट्रपति नहीं बनने का गुस्सा उतारा, BJP के पूर्व मंत्री का आरोप

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से बीजेपी का दामन छोड़ महागठबंधन की सरकार बनाई है, तभी से बीजेपी नेता पानी पी-पी कर उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं. अब राजग के साथ वाली नीतीश सरकार में मंत्री रहे बिहार बीजेपी के एक नेता ने मुख्यमंत्री के इस कदम को उपराष्ट्रपति नहीं बनने का गुस्सा करार दिया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई है. (Photo : PTI)
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई है. (Photo : PTI)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खरी-खोटी सुनाने में बीजेपी इन दिनों कोई कसर नहीं छोड़ रही. हालत ये है कि बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल्स से लेकर बिहार में पार्टी कोई ना कोई नेता प्रेस कान्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है. इस बार राजग के साथ वाली नीतीश सरकार में मंत्री रहे जनक राम ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है.

Advertisement

जदयू के सांसदों की संख्या से पीएम नहीं बनते

पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन शायद उन्हें पता नहीं कि उनकी पार्टी के सांसदों की संख्या से कोई पीएम नहीं बनता है. 2014 में उनके उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई थी. उन्होंने नई सरकार में तेज प्रताप यादव के साथ एक बैठक में मीसा भारती के पति के शामिल होने पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा-पहले की सरकार में जीजा-साले की सरकार चलती थी. आजकल जीजा-साले की जोड़ी फिर सुर्खियों में है.

उपराष्ट्रपति नहीं बनने का गुस्सा

जनक राम ने कहा कि नीतीश ने उपराष्ट्रपति नहीं बनने का गुस्सा उतारा है. उन्होंने राज्य की जनता को इसकी सजा दी है. राजग को लोगों ने वोट जंगल राज से मुक्ति पाने के लिए दिया था. बिहार में जंगलराज पार्ट-3 शुरू हो गया है. उन्होंने बिहार को जंगलराज के हवाले करने का काम किया गया है.

Advertisement

चल रही लालू यादव की सरकार

जनक राम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक मुखौटा हैं. सरकार लालू यादव की चल रही है. जिन लोगों ने नीतीश कुमार को कमजोर, बिकाऊ और घटिया मुख्यमंत्री कहा, आज उन्हीं के साथ जाकर सरकार बना ली है.

Advertisement
Advertisement