scorecardresearch
 

लालू और नीतीश से ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे, घोषित की संपत्ति

नीतीश कुमार ने ये परंपरा बना रखी है जिसमें हर साल वह खुद और उनके मंत्री 31 दिसंबर तक अपनी संपत्ति सार्वजनिक करते हैं जिसे वेबसाइट पर डाल दिया जाता है.

Advertisement
X

Advertisement

नए साल के आगाज के साथ ही नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों ने बीती रात अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया. राज्य सरकार के कैबिनेट सचिवालय विभाग की वेबसाइट पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव समेत सभी 29 मंत्रियों ने अपनी चल अचल संपति की घोषणा कर दी.

नीतीश कुमार ने ये परंपरा बना रखी है जिसमें हर साल वह खुद और उनके मंत्री 31 दिसंबर तक अपनी संपत्ति सार्वजनिक करते हैं जिसे वेबसाइट पर डाल दिया जाता है. जमीन के मामले में लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप और नीतीश कुमार के बेटे निशांत अपने पिता से कहीं ज्यादा अमीर हैं. लालू और नीतीश के बेटों के पास करोड़ों की जमीन है.

नीतीश के बेटे के पास इतनी संपत्ति
नीतीश कुमार की कुल चल संपत्ति 18 लाख 97 हजार की हैं जिसमें उनके पास कैश के रूप में 40 हजार जबकि बैंक अकाउंट में 60 हजार रुपये हैं. नीतीश कुमार के पास दो गाड़ियां जिसमें एक 2003 की सैंट्रो और एक फोर्ड ईकोस्पोर्ट्स है. ज्वेलरी के तौर पर नीतीश कुमार के पास 40 हजार रुपये की ज्वेलरी है. इसके अलावा नीतीश के पास दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट भी है, जबकि उनके बेटे निशांत के पास कुल 94 लाख की संपत्ति हैं. निशांत के पास 1 करोड़ 20 लाख से अधिक की जमीन है.

Advertisement

तेजस्वी के पास नहीं है कोई गाड़ी
तेजस्वी ने पिछले साल अपनी कुल आमदनी 5 लाख 8 हजार दिखाई है जबकि 1 लाख 20 हजार कैश उनके पास है. तेजस्वी ने अपने पास कोई गाड़ी नहीं होने की बात कही है जबकि दिए गए ब्योरे के मुताबिक, तेजस्वी पर 34 लाख का बैंक लोन है. तेजस्वी के पास 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा की जमीन है.

तेज प्रताप के पास 29 लाख की BMW
तेज प्रताप यादव ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उसके मुताबिक, उनके पास 4 लाख 45 हजार की संपत्ति है जबकि उनके ऊपर 18 लाख का बैंक लोन है. इसके अलावा तेज प्रताप के पास 15 लाख की बाइक, 29 लाख की बीएमडब्लू कार है साथ ही 100 ग्राम सोना भी है. इन दोनों भाइयों के नाम से सबसे ज्यादा अचल संपत्ति है. दोनों भाइयों के नाम पटना और गोपालगंज में कई जमीनें हैं, जिसमें खेती योग्य जमीनों के अलावा कई प्लॉट हैं जिनका मार्केट मूल्य करोड़ों में है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने शासन में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है और अपने पिछले कार्यकाल से वह ऐसा करते आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement